LUCKNOW. Sandesh Yatra led by Congress leader Lalan Kumar against new agricultural laws in Bakshi Ka Talab
लखनऊ । नए कृषि कानूनों को वापस लेने और किसानों के बिजली, खाद, फसलों की खरीद न होने के मामलों को लेकर कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार के नेतृत्व में बक्शी का तालाब इलाके में कांग्रेस संदेश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, संदेश यात्रा में किसानों के साथ भारी संख्या में महिलाएं और युवा भी शामिल हुए। भैंसामऊ क्रासिंग से बक्शी का तालाब तक कांग्रेस की संदेश यात्रा निकाली गई।
- ललन कुमार के नेतृत्व में निकली कांग्रेस संदेश यात्रा
- नए कृषि कानून किसानों को असुरक्षित कर रहे- ललन
- नए कानून जमाखोरी को बढ़ावा देंगे- ललन कुमार
- नए कानूनों से मोदी मित्रों को फायदा- ललन कुमार
- कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग किसानों को गुलामी की ओर ले जाएगी- ललन
- एमएसपी पर सरकार लिखित गारंटी दे- ललन
पुलिस और प्रशासन ने कई बार यात्रा को रोकने की कोशिश की पर वो सफल नहीं हो पाए। कई जगहों पर पुलिस अफसरों और ललन कुमार के बीच जमकर नोंकझोंक भी हुई। ललन कुमार ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया की संदेश यात्रा को रोका जा रहा है। दिल्ली के बार्डरों पर किसानों का 32 दिनों से आंदोलन जारी है, कांग्रेस पार्टी किसानों के आंदोलन की समर्थन कर रही है और बार-बार नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है।
बक्शी का तालाब में कांग्रेस की संदेश यात्रा संपन्न हुई, नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए बताया कि तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ है, इन कानूनों से किसान बर्बाद हो जाएगा, लूट जाएगा। सरकार किसानों को लूटने के लिए कानून लेकर आई है।
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी है, वहीं ललन कुमार ने बक्शी का तालाब इलाके के किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं। पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद ललन कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस की संदेश यात्रा सफल रही।
खबर जोन के लिए लखनऊ से मनीष सिंह की रिपोर्ट