Congress Leader Lalan Kumar helps Villagers to get drinking water at doorstep
लखनऊ | इटौंजा के राजापुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से बच्चों और ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती थी, दूर से पानी लाना पड़ता था। हैंडपम्प नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत सी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने पिछले दौरे में ग्रामीणों से हैंडपम्प लगवाने के वादा किया था जिसको उन्होंने जल्द से जल्द पूरा कर दिया। हैंडपम्प लग जाने से ग्रामीणों की पानी की परेशानी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक कई बार प्रधान समेत कई नेताओं से कहने के बाद भी वहां पर हैंडपम्प नहीं लगा था, पर ललन कुमार से एक बार कहने के बाद ही हैंडपम्प लग गया। गांव की अनीता ने बताया कि पहले पानी की बहुत दिक्कत होती थी, नहाने, कपड़ा धोने आदि काम के लिए दूर से पानी लाना पड़ता था, पढ़ने आने वाले बच्चों को भी बहुत दिक्कत होती थी, हैंडपम्प लग जाने से सारी परेशानी खत्म हो गई है।
- राजापुर गांव में ललन कुमार ने लगवाया हैंडपम्प
- हैंडपम्प लगने से ग्रामीणों की परेशानी खत्म
- आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को भी सहुलियत
- आंगनबाड़ी केंद्र के पास लगवाया हैंडपम्प
गांव के विजय कुमार कनौजिया ने बताया कि ललन भईया ने यहां पर बहुत सुविधा कर दी है, पहले यहां पर बहुत परेशानी होती थी, बारिश में पानी भर जाने से लोग फिसलकर गिर जाते थे। ललन भईया के सुविधा कर देने से अब पानी की कोई समस्या नहीं है। बच्चों को भी अब पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है।
गांव की माधुरी ने बताया कि पानी के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती थी, बहुत दूर से पानी लेने जाना पड़ता था, पानी भरने के लाने के दौरान हम लोग फिसल जाते थे। हैंडपम्प लग जाने से अब बहुत आराम हो गया है, 24 घंटे घर के पास पानी की व्यवस्था हो गई है। ललन भईया ने हैंडपम्प लगवाकर बहुत सुविधा कर दी है, आंगनबाड़ी में पढ़ने आने वाले बच्चों को भी अब परेशानी नहीं होती है।
ग्रामीणों की परेशानियों को ललन कुमार सुनते और समझते हैं और जल्द से जल्द उसको खत्म भी करते हैं। राजापुर गांव में ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती थी। ललन कुमार से एक बार कहने पर ही हैंडपम्प लग जाने से उन लोगों की पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो गई है।