Agra Crime News: Mining Mafia attack on police, killed constable.
आगरा: उत्तर प्रदेश में जहां योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है तो वहीं, खनन माफियाओं की गुंडागर्दी बढ़ते जा रही है। आगरा के खेरागढ़ में खनन माफिया के गुर्गों ने रविवार सुबह सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी। इसके बाद फायरिंग करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए। सूचना पर जिले की फोर्स के साथ एसपी सिटी बोत्रो रोहन प्रमोद पहुंचे।
क्षेत्र में खनन माफिया के गुर्गों की तलाश की जा रही है। रविवार सुबह पांच बजे सैंया थाने में अवैध खनन पर ट्रैक्टर-ट्रॉली राजस्थान से आगरा की ओर आने की सूचना मिली थी। सैंया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सिपाही सोनी कुमार चौधरी, सुधी, सूरज, सुनील और शिशुपाल ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए निलक गए। खेरागढ़- सैंया मार्ग पर इंतजार किया, लेकिन बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं आए।
तभी खेरागढ़ क्षेत्र के गांव सोन का बड़ा नगला के पास पांच- छह ट्रैक्टर-ट्रॉली आते दिखे। गाड़ी से उतरकर सिपाही सोनू ने ट्रैक्टर के आगे डंडा दिखाकर रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने ट्रैक्ट सोनू के ऊपर चढ़ा दिया। इसके बाद फायरिंग करते हुए चलाक साथ में चल रहे अन्य ट्रैक्टरों पर बैठकर भाग गया। सोनू की मौके पर मौत हो गई।
एसपी सिटी ने बताया कि, खनन माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर सिपाही की हत्या की है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, सोनी अलीगढ़ के जट्टारी के रहने वाले हैं। वह वर्ष 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे। यह पहला मामला नहीं है जब किसी खनन माफिया ने ऐसा किया है, इससे पहले भी पुलिस पर कई बार खनन माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला हुआ है।