Sambit Patra statement after Congress party supported the People's Alliance of Gupkar Declaration for DDC polls.
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) के पंचायत चुनाव में कांग्रेस के गुपकार अलायंस (Gupkar Alliance) के साथ हाथ मिलाने पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि गुपकार अलायंस की एक पार्टी कह रही है कि वे चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 को एक बार फिर लाएंगे।
गुपकार अलायंस में कांग्रेस भी शामिल, इनका एक ही लक्ष्य अनुच्छेद 370 को वापस लाना
पात्रा ने कहा कि, किस प्रकार कुछ पार्टी लगातार देश के लिए अहित सोचती है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) की वजह से विकास नहीं पहुंच पाया था, वहां बीडीसी का चुनाव हो रहे हैं। गुपकार ग्रप भी वहां चुनाव लड़ रहा है। गुपकार अलायंस में कांग्रेस भी शामिल है। इनका एक ही लक्ष्य है अनुच्छेद 370 को वापस लाना। ये कानून किसका है हिनुस्तान का है ,हिंदुस्तान के सर्वोच्च मंदिर सदन में विचार विमर्श करके बनाती है।
कांग्रेस चीन के साथ मिलकर 370 को वापस लाएगी
राहुल गांधी से सवाल पुछते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, मैं राहुल गांधी, सोनिया जी से पूछता हूं ,की इसकी एक पार्टी चीन के साथ 370 को वापस लाएंगे। फारुख अब्दुल्लाह कह रहे थे, मेहबूबा जी तिरंगा नहीं उठाना चाहती। चिदंबरम जी ने कहा था की हम 370 को वापस लाना चाहते हैं।
ये गुपकार अलायंस वही चाहता है, जो पाकिस्तान चाहता है
इसके आगे संबित पात्रा ने कहा कि, संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोनिया जी के इशारे पर कहा था कि पाकिस्तान के बिना जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 कैसे हटा सकते हैं। ये गुपकार अलायंस वही चाहता है, जो पाकिस्तान चाहता है। पाकिस्तान अनुच्छेद 370 के मसले को दुनिया के सब प्लेटफॉर्म पर ले गया। ये अलायंस भी वही कर रहा है। सोनिया जी से कहूंगा आप इन वाक्यों के साथ खड़े हैं या विरोध में हैं, राहुल और सोनिया की साठगांठ से ही इन्होंने ऐसे बयां दिए है।
बिहार की जनता ने कांग्रेस को चुप करा दिया- पात्रा
हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में मिली कांग्रेस को करारी हार पर पात्रा ने कहा कि, बिहार की जनता ने स्पष्ट शब्दों में राहुल और कांग्रेस को चुप करा दिया। इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए थे। अब ये छुपकर गुपकार बनने चले हैं।
कांग्रेस ने जिसको छुआ उसका हाल बुरा है- संबित पात्रा
शिवानंज तिवारी वाले बयान को लेकर संबित पात्रा ने कहा कि, आपके बारे (राहुल गांधी) में सही कहा है शिवानंद तिवारी ने की नॉन पिकनीकिंग प्रेजिडेंट है। जिसको छुआ उसका हाल बुरा है, लालटेन (RJD) की रौशनी बुझ गयी। ये देश के लिए सही अलायंस नहीं है।
पहले अपने घर का अलायंस सही रखो
वहीं, पात्रा ने यह भी कहा कि, कपिल सिब्बल जी ने बहुत से विषय पर सवाल उठाये हैं। राहुल जी को देखने के बाद ओबामा जी को मालूम चल गया की इनसे न हो पायेगा। संबित पात्रा ने कहा कि, पहले अपने घर का अलायंस सही रखो उसके बाद कहीं गुपकार में जाओ।