Actor Manoj Bajpayee warns fans and followers about a fake Twitter handle running in his name.
नई दिल्ली: इस वक्त सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट (fake account) का मामला बढ़ते जा रहा है, यहां तक की कलाकारों के नाम पर तो न जाने कितने फेक अकाउंट बने हुए हैं। अब एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए हाल ही में खुलासा किया है कि ट्विटर पर उनके नाम से कोई फेक अकाउंट चला रहा है। अपने फैंस से उन्होंने कहा है कि, कृपया इस फेक अकाउंट को फालों न करें।
मनोज बाजपेयी को लगता है कि फेक अकाउंट की वजह से उनकी क्रेडिबिलिटी कम हो सकती है। पिछले सप्ताह, आठ महीने बाद थियेटर में रिलीज हुई पहली फिल्म 'सूरज पर मंगल भारी' में मनोज बाजपेयी एक वेडिंग डिटेक्टिव की भूमिका में नजर आए थे, इस फिल्म में उनके काम का काफी तारीफ हुआ है। फेक अकाउंट पर इस फिल्म के भी पिक्चर्स और वीडियोज मिल जाएंगे।
बताते चलें कि, मनोज बाजपेयी ही नहीं, तमाम सितारों के लिए फेक अकाउंट सिरदर्दल बनते जा रहा है, अक्सर सितारे अपने अकाउंट में ओरिजिनल या द ओन्ली जैसे टैग लिखते हैं। फिर भी इनके फेक अकाउंट धड़ल्ले से बनते रहते हैं। यही नहीं इन फेक अकाउंट्स के फॉलोवर्स की संख्या लाखों में होती है। जब तक इनकी पहचान होती है यानी साइबर सेल ऐसे अकाउंट होल्डर्स तक पहुंचते हैं तब तक सितारों को बहुत नुकसान हो गया होता है।
वहीं, ऐसा देखा जाता है कि जैसे ही किसी वेब सीरीड के सेकेंड सीजन या फिल्म के रिलीज होने की घोषणा होती है यू ट्यूह पर उनके फेक या नकली प्रोमों आने शुरू हो जाते हैं। कई बार तो ये फेक वीडियो इतने प्रोफेशनल तरीके से बने होते हैं कि इन पर लाखों की लाइक्स और व्यूज आ जाते हैं।