Lucknow: Lockdown and inflation impact on Karva Chauth, no rush of buyers in the market of Bakshi Ka Talab.
लखनऊ/ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन: लखनऊ बक्शी का तालाब इलाके के बाजार में करवा चौथ की दुकानें तो सजी हैं पर ग्राहक बहुत ही कम आ रहे हैं, पहले जितनी भीड़ होती थी, इस बार वह भीड़ देखने को नहीं मिल रही है। लॉकडाउन में लाखों-लाख लोगों का बेरोजगार होना भी इसकी वजह है और महंगाई ने तो आम आदमी की कमर को तोड़कर ही रख दिया है।
Also Read: लखनऊ: बक्शी का तालाब तहसील में ग्रामीणों का प्रदर्शन, फूड इंस्पेक्टर के धोखाधड़ी का मामला
आसमान छूती महंगाई के कारण बाजार में खरीददारों की भीड़ बहुत कम हो रही है और जो लोग आ भी रहे हैं वो सिर्फ जरुरत भर का सामान खरीद रहे हैं। दुकानदारों (रामस्वरूप और बानो बेगम) ने बताया कि लॉकडाउन और महंगाई के कारण खरीददारी बहुत कम हो रही है।
करवा चौथ पर लॉकडाउन और महंगाई का असर, बक्शी का तालाब बाजार में खरीददारों की भीड़ नहीं।
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 3, 2020
पैसे की कमी के चलते खरीददारी में कटौती। करवा चौथ त्यौहार पर महंगाई पड़ रही भारी।#KarwaChauth #KarwaChauth2020 #karwachauthspecial #Lucknow #UttarPradesh pic.twitter.com/m3gkwEADE4
बक्शी का तालाब के बाजार में खरीददारी करने आई रवीना यादव ने बताया कि करवा चौथ की तैयारी धूमधाम से कर रही हैं, पति की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। रवीना यह भी बताती हैं कि महंगाई बहुत बढ़ती जा रही पर रीत-रीवाज को तो मनाना ही है। महंगाई के कारण पहले जितनी खरीददारी करती थी उससे कम खरीददारी कर रही हैं।