Lucknow: Cricket tournament begins at Macrolet Cricket Ground from today, Lalan Kumar inaugurated.
लखनऊ: बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के भाखामऊ क्षेत्र में स्थित मेक्रोलेट क्रिकेट ग्राउंड में आज से 'जय माता दी क्रिकेट टूर्नामेंट' का शुभारम्भ हुआ। टूर्नामेंट के आयोजक एवं योर्कर क्रिकेट क्लब के सचिव मधुकर मोहन ने बताया कि टूर्नामेंट में क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया है।
#लखनऊ: मेक्रोलेट क्रिकेट ग्राउंड में आज से 'जय माता दी क्रिकेट टूर्नामेंट' का हुआ शुभारम्भ हुआ।
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 2, 2020
ललन कुमार ने कहा- खेलने से शरीर के साथ ही मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है जिससे हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा सकता है।#Congress #Lucknow @LalanKumarINC @OfficeOfLalan pic.twitter.com/cdy9jQA5sU
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने आज सुबह मैदान पर पहुंचकर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। प्रारंभिक मैच में खिलाड़ियों से मिलकर उन्होंने उनको खेल के प्रति प्रोत्साहित किया।
#लखनऊ: टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक @LalanKumarINC ने आज सुबह मेक्रोलेट क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचकर टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ। इस दौरान खिलाड़ियों से मिलकर उनको खेल के प्रति किया प्रोत्साहित।#congress #Lucknow @OfficeOfLalan pic.twitter.com/OCGgVfmpIX
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 2, 2020
ललन कुमार ने बताया कि क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है। 11 सदस्यीय एक टीम में जब सभी लोग संगठित होकर खेलते हैं तो उनमें टीम भावना का विकास होता है जो भविष्य में हमारे देश के निर्माण में सबसे आवश्यक गुण है। साथ ही खेलने से शरीर स्वास्थ्य रहता है जिससे मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है तथा खिलाडियों में बौद्धिकता का विकास होता है।