Lucknow Yorker Cricket Club team defeating Royal Cricket team of Bihar.
लखनऊ/ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन: लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा के भाखामऊ में माइक्रोलिट क्रिकेट स्टेडियम में जय माता दी क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मैचों की सीरीज में यॉर्कर क्रिकेट क्लब लखनऊ की टीम ने बिहार की रॉयल क्रिकेट टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। फाइनल मैच में 167 रनों का पीछे करते हुए रॉयल क्रिकेट टीम अपने सारे विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए चौका मारने पर 100 रुपए, छक्का मारने पर 200 रुपए, विकेट लेने और कैच लेने पर इनाम भी दिए। सीरीज की विजेयता यॉर्कर की टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल वितरित किए और कप्तान कार्तिकेय सिंह को ट्राफी दी। ललन कुमार ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए हमेशा साथ रहने की बात कही।
फाइनल मैच में यॉर्कर टीम के विकास यादव ने 11 चौकों की मदद से 55 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ दी मैच का पुस्कार जीता और बेस्ट बल्लेबाजी का भी खिताब अपने नाम किया। वहीं यॉर्कर टीम के बॉलर आदित्य चित्रांश को दो मैचों में मैन ऑफ दी मैच के साथ-साथ मैन ऑफ दी टूर्नामेंट का खिताब भी मिला और दो मैचों में मैन ऑफ दी। चित्रांश ने 3 मैचों में 17 विकेट लिए और एक मैच में 10 विकेट लेने का रिकार्ड भी बनाया। रॉयल क्रिकेट टीम के हर्षित कश्यप को अच्छी गेंदबाजी के लिए पुरस्कार मिला। बिहार की रॉयल क्रिकेट टीम के कप्तान हिमांशु सिंह राजपूत को रनर अप की ट्राफी दी गई और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल दिए गए।
मुख्य अतिथि ललन कुमार ने टूर्नामेंट में अम्पायरिंग करने वालों अम्पायरों, स्कोर और कमेंट्रेटर को सम्मानित किया और कमेंट्री से प्रभावित होकर 1 फरवरी 2021 से शुरू होने वाले जय माता दी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कमेंट्रेटर नियुक्त करने का एलान किया। युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने के लिए जय माता दी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ वहीं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 1 फरवरी 2021 से टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।