Adhir Ranjan Chowdhury, attacking senior party leader Kapil Sibal over the latter's comments calling for introspection.
नई दिल्ली: बिहार चुनाव के साथ 11 राज्यों के उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) को मिली करारी हार के बाद पार्टी में घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के आत्मविश्लेषण वाले बयान पर पलटवार करते हुए लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें नई पार्टी बना लेने या दल बदल लेने को कहा है। अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने कहा कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री को यदी लगता है कांग्रेस सही पार्टी नहीं है तो वह नई पार्टी बना लें या फिर किसी और पार्टी में जाने के लिए आजाद हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कहा कि, अगर कोई नेता सोचता है कि कांग्रेस उसके लिए सही पार्टी नहीं है तो वो नई पार्टी बना सकता है या कोई और पार्टी जॉइन कर सकता है, जिसके बारे में वो सोचता हो कि ये उसके लिए सही दल है, लेकिन उनको इस तरह का शर्मनाक गतिविधियों में लिप्त नहीं होना चाहिए, जिससे कांग्रेस पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हों।
इसके आगे उन्होंने कहा, ऐसे वरिष्ठ नेताओं को इस तरह की बयानबाजी में नहीं पड़ना चाहिए। उन्हें गांधी परिवार से निकटता प्राप्त है। वो किसी भी विषय को पार्टी आलाकमान के सामने या फिर पार्टी फोरम में रख सकते हैं। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, अगर ऐसे नेता वाकई संवेदनशील थे तो उनको जमीन पर यह फर्क साबित करना था, क्या उन्होंने पार्टी के हित में बिहार चुनाव में कोई काम किया।
कपिल सिब्बल के इस बयान पर बढ़ा विवाद
दरअसल, सोमवार को अपने दिए एक इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने कहा था कि जनता कांग्रेस को मजबूत विकल्प के तौर पर नहीं देख रही है। कांग्रेस ने न सिर्फ बिहार चुनाव बल्कि देश के अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव को भी पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया।