UP CM Yogi Adityanath Says, BJP Performs brilliantly under the guidance of Prime Minister Modi.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव का आज परिणाम आने का दिन है। अभी तक के रुझानों से ये साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हो रही है। इस जीत को सीएम योगी के कार्यों पर जनता की मुहर माना जा रहा है। इसी बीच सीएम योगी ने इस संबंध में प्रेसवार्ता कि और कहा कि भाजपा ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश में शानदार प्रदर्शन किया है। बिहार में सभी कयासों को दूर करते हुए और उपचुनावों के परिणाम ने फिर साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है।
सीएम योगी ने कहा कि, बीजेपी पर देश की जनता को भरोसा है और इस बात पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगा दी है। वहीं, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के विकास एजेंडे की जीत हुई है, मोदी तथा योगी जी के प्रति जनता का जो बढ़ता हुआ विश्वास है ये उसकी जीत है। हमने सभी वादे पूरे किए हैं इसलिए जनता ने एक बार फिर से बीजेपी के प्रति अपना विश्वास दर्ज कराया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है'।