UP government has urged devotees to celebrate the Chhath Puja at home as much as possible to avert the risk of getting infected by coronavirus.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने छठ पर्व (Chhath Puja 2020) के मौके पर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को न्यूनतम बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सरकार की तरफ से निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पूजन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाए, सभी कार्यक्रमों में दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए।
लखनऊ: छठ महापर्व को लेकर अपर मुख्य सचिव @AwasthiAwanishK ने सभी जिलाधिकारियों को जारी किए निर्देश।
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 18, 2020
घर पर छठ पूजा के लिए प्रेरित करें, छठ पूजा स्थल पर महिलाओं के लिए बनाए जाएं चेंज रुम, पूजा स्थल पर एंबुलेंस की हो तैनाती हो।#ChhathPuja #ChhathPuja2020 #ChhathPuja2020
उन्होंने कहा कि, किसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन कराए जाने का दायित्य भी कार्यक्रम के आयोजक का होगा। 19 व 20 नवंबर को मनाए जाने वाले छठ पर्व के अवसर पर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे इस पर्व को यथा संभव घर पर ही मनाएं अथवा घर के निकट ही मनाएं।
नदी व तालाब के किनारे पारम्परिक स्थानों पर पूर्व की भॉति नगर निगम व नगर निकाय व जिला प्रशासन द्वारा अर्घ्य दिए जाने की समुचित व्यवस्था की जाए। नदी व तालाबों के किनारे शौचालय एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए और पारम्परिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए।
देखिए क्या कहा गया है निर्देश में?
- घाटों पर महिलाओं के लिए चेन्ज रूम की व्यवस्था
- पूजा स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था मय चिकित्सकों की टीम के साथ की जाए
- गहरे पानी में न जाने पाएं, इसके लिए घाट के अन्दर बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था की जाए
- पूजा स्थलों व घाटों पर पहुंचने के लिए यथावश्यक सीढियों की व्यवस्था की जाए
- सीसीटीवी कैमरों से की जाए पूजा स्थलों की निगरानी
- घाटों एवं पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारी की तैनाती
- विभिन्न छठ संगठनों या कार्यक्रम के आयोजक के साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यथावश्यक समन्वय बैठक की जाए
- पेय जल व्यवस्था, स्वच्छता व सैनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान