Arjun Rampals girlfriend Gabriella Demetriades reaches NCB office in drugs case.
मुंबई: फिल्म कलाकारों की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती जा रही है। बॉलीवुड और ड्रग माफियाओं के बीच कथित संबंधों की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड व दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएडिस (Gabriella Demetriades) को गुरुवार दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी अधिकारियों द्वारा बुधवार को 6 घंटे से अधिक समय तक ग्रैबिएला से पूछताछ की जा चुकी है।
गैब्रिएला यहां एनसीबी के ऑफिस सुबह ही पहुंच गईं। NCB ने सोमवार को अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से एजेंसी को कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थीं। 19 अक्टूबर को ड्रग संबंधित एक मामले में गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसी के बाद पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को भी तलब किया गया था।
बताते चलें कि, रविवार को फिल्मकार फिरोज नाडियाडवाला के घर पर एनसीबी द्वारा छापेमारी किए जाने और उनकी पत्नी शबाना सईद को अरेस्ट किए जाने के बाद ड्रग्स केस एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। हालांकि शबाना को सोमवार को ही जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इस मामले में अबतक कई ड्रग पैडलर को अरेस्ट किया जा चुका है।