Kangana Ranaut lashed out at Javed Akhtar.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर खुब चर्चा में हैं। पिछले कुछ महीनों से वो विवादों में बनीं हुई हैं। हाल ही में राइटर और संगीतकार जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का केस कर दिया था। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना ने मीडिया के सामने कई बेवजह बयान दिए हैं। उन्होंने गलत तरीके से उनका नाम मीडिया में उछाला है। जावेद अख्तर द्वारा मानहानि का केस दर्ज कराए जाने पर अब कंगना ने भी प्रतिक्रिया दी है।
एक थी शेरनी ..... और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020
अभिनेत्री ने एक ट्वीट कर जावेद अख्तर के अपने पर मानहानि का केस कराए जाने पर चुटकी ली है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एक थी शेरनी... और एक भेड़ियों का झुंड. इसके साथ ही कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत का वह ट्वीट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर के कंगना पर केस दर्ज कराने की बात कही है।
संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेलीविज़न पर अपमानजनक बयान देने के लिए कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की। मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज की गई है।
Lyricist Javed Akhtar files criminal complaint against Bollywood actress Kangana Ranaut for making defamatory statements on national and international television.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 3, 2020
The complaint has been filed before the Metropolitan Magistrate at Andheri, Mumbai
बताते चलें कि, कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि तिक रौशन मामले पर जावेद अख्तर ने मुझसे कहा था कि राकेश रोशन और परिवार बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती तो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी। वे तुम्हें जेल में डलवा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा, तुम आत्महत्या के बारे में भी सोच सकती हो। कंगना ने य भी कहा था कि जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वो मेरे ऊपर चिल्लाए और बुरी तरह गुस्सा हुए।