Awareness campaign under traffic police of Lucknow Bakshi Ka talab.
लखनऊ: बक्शी का तालाब में छठामील के पास ब्राइटलैंड स्कूल की मोड पर पुलिस ने यातायात माह के तहत जागरुकता अभियान चलाया और लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरुक किया।
दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात माह चलाया जा रहा है जिससे सड़क पर नियमपूर्वक चलने से हादसों को कम किया जा सके, सर्दी में कोहरे की वजह से हादसों में बढ़ोत्तरी को रोकने के लिए बीकेटी पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है।
यातायात माह के तहत जागरुकता अभियान, पुलिस ने हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने के लिए किया जागरुक
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 3, 2020
दुर्घटना से बचने के लिए जागरुक किया, बक्शी का तालाब इलाके में चला अभियान#Lucknow #UttarPradesh #RoadSafety #UpPolice pic.twitter.com/ZZMFjUZu7n
बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों को पुलिस ने समझाया और यातायात के नियमों को बताया कि कैसे नियमों का पालन करके वो अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। सवारी गाड़ियों के कागजों को भी देखा कि उनकी फिटनेस सही है कि नहीं। महिला सिपाही ने बताया कि कैसे लोगों को जागरुक कर रही हैं।