The government has the responsibility of providing clean drinking water, but the government never pays attention to it- Lalan Kumar.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार पिछले कई महीनों से लखनऊ की बख्शी का तालाब (169) विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर नागरिकों की समस्याओं को समझने और सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी सरकार की है, लेकिन सरकार कभी इस पर ध्यान नहीं देती। बख्शी का तालाब विधानसभा(169) क्षेत्र में पिछले 32 सालों में जो विकास नहीं हुआ वह आने वाले 5 सालों में हम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, वृद्धों और विधवाओं को पेंशन के नाम पर सरकार अपना मार्केटिंग केम्पेन चलाती है जिसकी पहुँच ज़रुरतमंदों तक नहीं है।
पिछले दौरे पर बाहरगांव एवं भाखामऊ सहित कई गांव पहुंचे। वहां के नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनके निराकरण का वादा किया। बाहरगांव के लोगों ने बताया कि लम्बे समय से पानी की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा था। स्वच्छ पानी की आसान उपलब्धता नहीं है, उसके लिए दूर जाना होता है। परन्तु अब हैण्डपम्प लग जाने से इस सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण समस्या का समाधान हो गया है। गौरतलब है कि ललन कुमार ने 10 दिन के अन्दर ही हैंडपम्प लगवाकर इस समस्या का निपटारा कर दिया।
हैंडपम्प लगाने की श्रंखला में ललन कुमार ने बाहरगांव में यह दूसरा हैंडपम्प लगवाया है। ललन कुमार ने तो जैसे ठान के रखा है कि पूरी विधानसभा की पानी की समस्या खत्म करनी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी सरकार की है लेकिन, सरकार कभी इस पर ध्यान नहीं देती। इसके आगे उन्होंने कहा कि, बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में पिछले 30 सालों में जो विकास नहीं हुआ वह आने वाले 5 सालों में हम करेंगे।
भाखामऊ में स्व० सरफ़राज़ अली जी की पत्नी नज़मा जी को आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी जो आज ललन कुमार द्वारा उन तक पहुंचा दी गयी है। ललन कुमार ने बताया कि वृद्धों और विधवाओं को पेंशन के नाम पर सरकार अपना मार्केटिंग कैंपेन चलाती है जिसकी पहुंच ज़रुरतमंदों तक नहीं है।