चाहे प्रधान हो या प्रधानमंत्री, सब जनता की बदौलत है- ललन कुमार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ की बख्शीका तालाब (169) विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के तहत आज विभिन्न गांवों का दौरा किया। जिसमें गोरवामऊ, भाखामऊ, पैगरामऊ, बेहटा, हेमी, भीखमपुर, गोहना इत्यादि गांव शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, चाहे प्रधान हो या प्रधानमंत्री, सब जनता की बदौलत है। प्रधानमंत्री की गलत नीतियों की वजह से देश फिर दशकों पीछे चला गया है। अभी तक नोटबंदी एवं GST की मार व्यापारी झेल रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, यदि आपको अपना हक चाहिए तो इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं खुले में शौच मुक्त भारत एक जुमला से ज्यादा कुछ नहीं। आप जमीन पर उतरेंगे तो सच्चाई दिखाई देगी।
गोरवामऊ गांव में महिलाओं एवं किसानों की समस्या पर की बात
ललन कुमार ने गोरवामऊ की महिलाओं एवं किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर अपने चिर-परिचित अंदाज़ में चर्चा की। महिलाओं ने बताया कि न तो अभी तक उनका राशनकार्ड बना है, न ही शौचालय बना है और न ही आवास मिला है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय और स्वच्छता का बस प्रचार किया जा रहा है। गांव के निवासियों ने ललन कुमार को गांव में स्थित चबूतरे के सौन्दर्यीकरण का काम कराने हेतु कहा जिसे जल्द से जल्द पूरा कराने का उन्होंने आश्वासन दिया है। किसानों ने बताया कि पिछले दस सालों से ट्यूबवेल पर बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है। किसानों को खेतों की सिंचाई करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर ललन कुमार ने सम्बंधित अधिकारी से बात करके या निजी स्तर पर ही समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।
बेहटा निवासियों को उनके मताधिकार की ताकत बताई
ग्राम बेहटा में स्थानीय निवासियों से उनकी समस्याओं एवं समाधानों के बारे में बात करते हुए उनके मताधिकार की ताकत से अवगत कराया। साथ ही कहा कि यदि आपको आपका हक चाहिए तो इसे पूरे अधिकार से तानाशाह सरकार से मांगना होगा।
भाखामऊ गांव के एक गरीब परिवार की करेंगे आर्थिक मदद
ग्राम भाखामऊ में ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए ललन कुमार को एक बुज़ुर्ग महिला ने बताया कि उनके घर में सदस्यों की संख्या अधिक है, पोते-पोतियां हैं। पोती की शादी करनी है। पोते छोटे हैं, कमाई का कोई साधन नहीं है और वृद्धा पेंशन भी नहीं मिल रही। घर पर बड़ा आर्थिक संकट है। इस पर ललन कुमार ने आर्थिक सहायता एवं पोती की शादी में सहयोग करने की बात कही।
पैगरामऊ में स्थानीय व्यापारियों से की मुलाकात
पैगरामऊ का दौरा करते हुए ललन कुमार वहां के स्थानीय व्यापारियों से मिले। सरकार की गलत नीतियों से समस्याएं बढ़ी, नोटबंदी और GST जैसे वज्रपात ने देश छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी।
हेमी गांव के ग्रामवासियों से श्रमदान का आग्रह किया
हेमी गांव के पिछले दौरे में ललन कुमार ने ग्रामवासियों से वादा किया था कि चबूतरे के साथ ही भोलेनाथ के मंदिर का सौन्दर्यीकरण उनके द्वारा करवा दिया जाएगा। वहां प्रारंभ हो चुके कार्य का जायज़ा लेने पहुंचे। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से इस पुण्य कार्य में श्रमदान का आग्रह किया।
भीखमपुर में किया बिमार व्यक्ती की आर्थिक मदद
भीखमपुर गांव के पिछले दौरे पर ललन कुमार ने काफी समय से बीमार चल रहे राम गोविन्द यादव से मुलाक़ात कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की थी। आज पुनः उनसे मिलकर उन्हें सहायता राशि सौंपकर उनका कष्ट कम करने का प्रयास किया।
गोहना गांव में मंदिर के साफ सफाई का दिया आश्वासन
गोहना गांव में पहुंचकर ललन कुमार ने नागरिकों से मुलाक़ात की गोहना चौराहे पर ही स्थित भगवान महाकाल के मंदिर के आसपास साफ सफाई, मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं लाईट लगवाने का आश्वासन दिया। सरकार इस वर्ष यहां दुर्गोत्सव मानाने की अनुमति नहीं दे रही है। इसपर उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके प्रयास करेंगे कि आपको अनुमति दे दी जाए। यहां कोरोना महामारी की सभी गाइडलाइन्स का पालन भी किया जाएगा।