National Conference leader Farooq Abdullah arrives at Enforcement Directorate (ED) office in Srinagar.
जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तरर पहुंचे गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री से 43 करोड़ रुपए की कथित हेराफेरी के संबंध में पूछताछ कर रही है। किक्रेट एसोसिएशन से जुड़े घोटाला मामले में उनसे पूछताछ हो रही है। उस दौरान वो किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे।
बताते चलें कि, पिछली बार ED के चंडीगढ़ दफ्तर में उनसे पूछताछ हुई थी उस दौरान जांच एजेंसी ने उनसे कई दस्तावेज मांगे थे, लेकिन उस फारुख अब्दुल्ला ने 15 दिनों का वक्त मांगा। एक साल से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी उन्होंने उस मामले से संबंधित कोई भी
दस्तावेज नहीं सौंपे थे।
इस मामले में फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, पार्टी शीघ्र ही इस ईडी सम्मन का जवाब देगी। यह पीपुल्स अलायंस के गुप्कर घोषणा के बाद आने वाले दिनों में राजनीतिक प्रतिशोध से काम नहीं है। डॉ. साहब के आवास पर सीधे छापे नहीं मारे जा रहे हैं।