David Warner creates history becomes first player to register 50 fifty plus scores in IPL
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने आईपीएल 2020 (IPL) में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने गुरुवार को 40 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वार्नर ने आईपीएल में 4900 रन भी पूरे किए। वार्नर ने अपने आईपीएल करियर का 46 वां अर्धशतक जमाता है। इसी के साथ यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में इलकौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 50 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर करने का रिकॉर्ड है। वार्नर ने चार बार आईपीएल में शतक भी जड़ा है।
आईपीएल के 132 मैचौं में 17 बार नाबाद रहते हुए वार्रन ने अबतक 4933 रन बना चुके हैं। उनका औसत 43.89 का है औऱ स्ट्राइक रेट 141.36 है। उन्होंने 46 फिफ्टी और चार सेंचुरी जड़ी है। वार्नर आईपीएल की हर 2.67 पारी में अर्धशत जड़ते हैं।
वार्नर के बाद विराट कोहली का नंबर है, कोहली ने आईपीएल में अबतक 2 बार 50 प्लस का स्कोर करने में सफल रहे हैं। इसके लिए कोहली ने 182 मैच खेले हैं। कोहली आईपीएल की हर 4.33 पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करते हैं। सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने अबतक आईपीएल में 39 बार 50 प्लस का स्कोर करने का कमाल कर पाएं हैं।