India Israel jointly made a corona test kit, a minute of blowing corona report will be found
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की कमर तोड़ कर रख दी है, पूरी दुनिया इस वायरस का वैक्सीन बनाने में जुटी हुई। वहीं, भारत और इस्राइल के वैज्ञानिकों द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई कोरोना वायरस की नई जांच तकनीक चंद दिनों में सामने आ सकती है। इस जांच के द्वारा जल्द से जल्द वायरस का पता लगाया जा सकता है।
इसे ओपन स्काई नाम दिया गया है। इस तकनीक का सबसे बड़ा लाभ ये है कि व्यक्ति को एक विशेष तरह के ट्यूब में फूंक मारनी होगी। इसके बाद एक मिनट के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी और पता चल जाएगा कि उसके भीतर कोरोना वायरस है या नहीं। इस तकनीक को महामारी के बीच गम चेंजर माना जा रहा है।
इस्राइल के भारत में दूतावास अधिकारी रॉन मल्का ने कहा कि, इस्राइल चाहता है कि भारत इस रैपिड टेस्टिंग किट के उत्पादन का हब बने। इस जांच किट का प्रोजेक्ट एडवांस्ड स्टेज में हैं, मुझे लगता है कि ये कुछ चंद दिनों की बात है जैसा की मैंने इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों से सुना है। संभल है कि दो से तीन सप्ताह में इसपर निर्णय हो जाएगा औऱ महामारी में इसका लाभ लोगों को मिल सकेगा।