हाथरस सामूहिक दुष्कर्म (Hathras Case) को लेकर इस वक्त पूरे देश में आक्रोश का माहौल है, विपक्ष यूपी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है तो वहीं, ...
हाथरस सामूहिक दुष्कर्म (Hathras Case) को लेकर इस वक्त पूरे देश में आक्रोश का माहौल है, विपक्ष यूपी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है तो वहीं, अब इस मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) को 10 दिन का और समय दिया गया है।
इसकी पुष्टि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने करते हुए कहा है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशोंके बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) को अपनी रिपोर्ट देने का समय 10 दिन बढ़ा दिया गया है।
बताते चलें कि, हाथरस दुष्कर्म और मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी को पहले सात दिन का समय दिया गया था, जो कि आज पूरा हो गया है। एसआईटी टीम ने जांच के लिए 10 दिन का समय अतिरिक्त मांगा था, जिसे यूपी सरकार को मंजूरी मिल गई है।