Delhi Hindu rao hospitals doctors warn not to work in covid ward, said Corona Warriors can not work hungry stomach.
कोरोना काल के दौरान अगर डॉक्टर्स को ही सही समय पर उनकी वेतन न दिया जाए तो आखिर वो काम कैसे करेंगे, इस वक्त दिल्ली में पूरी तरस से कोविड 19 (Covid-19) के लिए बनाए गए हॉस्पिटल हिंदू राव अस्पताल (Hindu rao hospital) के डॉक्टरों और फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कार्यकर्ताओं ने लगभग 4 महीने से वेतन का भुगतान न करने का विरोध करते हुए कहा है कि, वे महमारी की स्थिति का बहादुरी से मुकाबला करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे, लेकिन ''कोविड योद्धा भूखे पेट नहीं रह सकते हैं"
हेल्थकेयर कार्यकर्ता ने गुरुवार को नो वेतन नो वर्क कहते हुए अस्पताल के बाहर सड़क पर बैठ गए। विरोध कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अगर सरकार उनकी बातों पर तुरंत अमल नहीं करती है तो सभी डॉक्टर और हेल्थकेयर कार्यकर्ता 19 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। हिंदू राव अस्पताल के अध्यक्ष आरडीए अभिमन्यु सरदाना ने कहा कि, क्या डॉक्टर सुपरहुय्मन हैं? क्या हमारे पास भौतिक आवश्यकताएं नहीं हैं, घर के लिए राशन, चुकाने के लिए ऋण? क्या अधिकारी सिर्फ हमें बिना वेतन के साथ काम करते रहने की उम्मीद करते हैं और कब तक? उन्होंने लोहों से 'थेलिस' को हटाने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि, हम पर ऊपर से फूलों की बारिश होती है, मैं उन सभी इशारों को महसूस करता हूं, जो हमारे लिए अभी खोखले हैं।
वहीं, हिंदूराव के रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन के वाइस- प्रेसिडेंट सागरदीप बावा ने कहा कि, सोमवार को अडिशनल कमिश्न (हेल्थ) और कमिश्नर ने डॉक्टरों से बातचीत करने की बात कही है। इस दौरान अहर उन्हें बकाया वेतन देने के लिए कोई फैसला होगा है, तो वे काम पर लौट सकते हैं, लेकिन बिना वेतन कोई भी डॉक्टर या स्टाफ अब काम करने के लिए तैयार नहीं हैं।