India china faceoff china placed a condition on the border dispute india says clear northen bank of pangong tofirst
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) सीमा पर तनाव खत्म करने को जारी बातचीत में चीन की दाल नहीं गल रही। उसने शर्त रखी थी कि पहले भारतीय सेना पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर एडवांस्ड पोजिशंस से वापस जाए। भारत ने चीन से दो टूक में कहा कि, अगर सेनाएं हटेंगी तो दोनों तरफ से हटेंगी। एकतरफा ऐक्शन नहीं होगा।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत ने चीनी कार्रवाई का जवाब देने के लिए सात जगहों पर एलएसी पार कर लिया है। रिपोर्ट में सुत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि 'हमने सात जगह पर एलएसी पार किया है, क्या अब भी आपको लग रहा है कि चीन वार्ता करना चाहता है? हाल हीमें हुई एख वार्ता में चीन ने कहा ता कि भारत पहले दक्षिणी इलाके से सेना हटाए जिस पर हमारी ओर से स्पष्ट मांग की गई कि झील के दोनों किनारों से दोनों देशों के सैनिक हटेंगे।
बताते चले कि, अगस्त में भारतीय सैनिकों ने चुशूल के सब सेक्ट में अपने पैट्रोलिंह वाली जगहों से आगे चले गए। अब उस इलाके में भारत का दबाव है। यहां से ना सिर्फ भारत की नजर स्पांगुर गैप बल्कि मोल्दो में चीन की टुकड़ी की भी मूवमेंट वहां से देखी जा सकती है। वहीं, भारत और चीन के बीच सात दौर की वार्ता हो चुकी है। राजनयिक और राजनीतिक स्तर पर भी भारत चीन के रुख को लेकर चौकन्ना है। मास्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक के बाद भी एलएसी पर चीन अपने रुख से पीछे नहीं हटा।