Government may ignore the public but we always stand with them says Lalan Kumar
लखनऊ/बख्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार पिछले कई महीनों से लखनऊ की बख्शीकातालाब (169) विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर नागरिकों की समस्याओं को समझने और सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, जिन-जिन लोगों से उनकी सहायता करने का मैंने वचन किया है, निश्चित अंतराल में वह कार्य पूरे करना मेरा कर्त्तव्य है। समस्या पानी की हो, स्वास्थ्य की हो या आवास की। उन्हें जल्द से जल्द हल करने का प्रयास हम कर रहे हैं। एक सुखी जीवन जीने का अधिकार सभी को है। सरकार भले ही जनता की अनदेखी करे मगर हम सदैव उनके साथ खड़े हैं।
पिछले दौरे पर असनहा, गोहना खुर्द एवं लक्ष्मीपुर के निवासियों ने उनसे अपनी कुछ समस्याओं को साझा किया। जिसके बाद उन्होंने उन समस्याओं को जल्दी ठीक करने का आश्वासन दिया।
ललन कुमार द्वारा किये गए वादे के अनुसार गोहना खुर्द गांव में पानी की समस्या के चलते हैण्डपम्प लगवा दिया गया है। अब वहां के स्थानीय निवासियों को पानी की समस्या को लेकर परेशान नहीं होना होगा।
लक्ष्मीपुर निवासी बहन शिवरानी जी ललन कुमार को बताया था कि उनके स्वस्थ कुछ समय से ठीक नहीं है।
गरीबी इतनी है कि दवा लेने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। तभी उन्होंने दवा हेतु आर्थिक सहायता देने की बात कही थी। उनकी टीम के सदस्यों ने निश्चित समय में उन तक आर्थिक मदद पहुंचा दी है।
असनहा ग्राम में बुज़ुर्ग दंपत्ति ने राशन पानी को लेकर चिंता जताई थी। ललन कुमार ने उन तक आर्थिक सहायता पहुंचा दी है।