Akshay kumar film sooryavanshi shifted to 2021, and Ranveer singh film 83 to be released on christmas-and
कोरोना महामारी ने फिल्म इंडस्ट्री को काफी प्रभावित किया है। इस दौरान कई सारी फिल्में जिनकी शूटिंग चल रही थी उन्हें रोक दी गई, और कई फिल्में जो रिलीज के लिए तैयार थी उन्हे पोस्टपोन करना पड़ा। अब जैसे जैसे सामन्य हुआ है वैसे वैसे कलाकार भी सेट पर वापस लौट रहे हैं। कुछ महीने पहले रिलायंस एंटरटेनमेंट ने खुलासा किया था कि रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' दिवाली पर और कबीर खान की फिल्म '83' क्रिसमस पर रिलीज होगी। लेकिन अब अक्षय की फिल्म इस साल रिलीज नहीं हो रही है।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी अब अगले साल 2021 में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को अगले साल जनवरी से मार्च के बीच रिलीज किया जाएगा। जबकि रणवीर सिंह की फिल्म '83' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
रणवीर सिंह की फिल्म 83 की कहानी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत पर बेस्ड है। इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह नजर आएंगे और कपिल देव की पत्नी के रोल में दीपिका पादुकोण हैं।