Kangana ranaut shares video of sister Rangoli dance infront of Tejas director Sarvesh mewara, video goe's viral on social media.
मुंबई: अपनी बेबाक बोल के लिए फेमस फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन यानी की कंगना रनौत (kangna ranaut) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पार्टी करती नजर आ रही हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस पार्टी में उनकी बहन रंगोली (Rangoli Chandel) अपने डांस से चार चांद लगा रही हैं, और उनका यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म 'तेजस' (Tejas) में नजर आने वाली हैं, जिसकी हाल ही में उन्होंने शूटिंग शूरू की है। इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा (Sarvesh Mewara) डायरेक्ट कर रहे हैं। और उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें तेजस डायरेक्टर भी मौजूद थे।
Most amazing aspect of making movies is that you get to meet so many wonderful artists, lovely to know this bundle of some serious talent, writer director of Tejas, captain of our team @sarveshmewara1 pic.twitter.com/rMofSd60VY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 29, 2020
कंगना ने फिल्म डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि, फिल्म बनाने का सबसे अच्छा पहलू यह है कि आप कई सारे बढ़िया आर्टिस्ट्स से मिलते हैं, 'तेजस' के राइटर डायरेक्टर जो कि सीरियस टैलेंट की भरमार हैं उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।
Most amazing aspect of making movies is that you get to meet so many wonderful artists, lovely to know this bundle of some serious talent, writer director of Tejas, captain of our team @sarveshmewara1 pic.twitter.com/rMofSd60VY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 29, 2020
इसके साथ ही अभिनेत्री ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने डिनर ईवनिंग की झलक दिखाई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, अपने भाई-बहनों से दोस्तों को एंटरटेन करने को क्या दिया, उन लोगों ने तो हद ही पार कर दी। वीडियो में कंगना की बहन रंगोली और उनके बाई अक्षय जबरदस्त मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। कंगना भी डांस कर रही हैं लेकिन उनकी बहन रंगली अपने डांस से सबको अपनी तरफ खींच रही हैं।
तेजस में कंगना का किरदार
बताते चलें कि, तेजस में कंगना एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाली हैं। इसमें वो एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभा रही हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था, जिसमें कंगना का दमदार अंदाज दिखाई दिया। पोस्टर एक्ट्रेस एयरफोर्स पायलट के रूप में हाथ में हेलमेट पकड़ा हुए नजर आईं थी। पोस्टर में कंगना के पीछे फाइटर जेट तेजस दिखाई दे रहा था।