Emergency meeting at mulayam residence
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में आयी आपात स्थिति से पूरा मुलायम कुनबा दो फार में बंट चुका है. दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप के साथ साथ आपात बैठकों का सिलसिला भी ज़ोर शोर से चल रहा है. आ रही ख़बरों के अनुसार मुलायम सिंह यादव ने अपने घर पर कोर ग्रुप की आपात शाम 5:30 बैठक बुलाई है. आपात बैठक में पार्टी की तरफ से कुछ बड़ा ऐलान किया जाय.
सुबह शिवपाल यादव समेत कुछ मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद पल पल घटनाक्रम बदलता जा रहा है और एक दूर पर आरोपों और लांछनों की बरसात चल रही है. ऐसा लग रहा है कि रामगोपाल यादव की बर्खास्तगी के बाद होने वाली राजनीतिक परिवर्तन पर चर्चा कर कुछ बड़े ऐलान हों.
उधर सवालों के जवाब देते हुए सपा से बर्खास्त रामगोपाल यादव ने कहा कि "उन्हें निकाले जाने का दुख नहीं, बल्कि झूठे आरोपों से पीड़ा हुई. ऐसे बयान की उम्मीद न थी. किसी भी दल के नेता से मुलाक़ात सामान्य शिष्टाचार होता है. मोदी जी तो नेता जी के निमंत्रण पर सैफई आए थे. CBI की कोई जांच मुझ पर या फॅमिली पर नहीं।"
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें
सुबह शिवपाल यादव समेत कुछ मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद पल पल घटनाक्रम बदलता जा रहा है और एक दूर पर आरोपों और लांछनों की बरसात चल रही है. ऐसा लग रहा है कि रामगोपाल यादव की बर्खास्तगी के बाद होने वाली राजनीतिक परिवर्तन पर चर्चा कर कुछ बड़े ऐलान हों.
उधर सवालों के जवाब देते हुए सपा से बर्खास्त रामगोपाल यादव ने कहा कि "उन्हें निकाले जाने का दुख नहीं, बल्कि झूठे आरोपों से पीड़ा हुई. ऐसे बयान की उम्मीद न थी. किसी भी दल के नेता से मुलाक़ात सामान्य शिष्टाचार होता है. मोदी जी तो नेता जी के निमंत्रण पर सैफई आए थे. CBI की कोई जांच मुझ पर या फॅमिली पर नहीं।"
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें