In the first Mann Ki Baat session of 2016 yesterday, Indian Prime Minister Narendra Modi announced a new mobile number, which would allow people to listen to the broadcast any time on their mobile phones after giving a missed call
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी कोई बात हो वो सुपरहिट हो जाती है। उनकी एक घोषणा पर लाखों लोग पीछे-पीछे चल देते हैं। अपने कार्यक्रम मन की बात में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल पर भी इस कार्यक्रम को सुनने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया और कहा कि सिर्फ नंबर पर मिस्ड कॉल देकर लोग उनका कार्यक्रम मन की बात मोबाइल पर ही सुन सकते हैं। और इस घोषणा के बाद से मिस्ड कॉल की जैसे लड़ी लग गई, जो अब तक नहीं रुकी है।
प्रधानमंत्री ने यह मोबाइल नंबर 8190881908 दिया था, जिस पर मिस्ड कॉल करने के बाद मन की बात कार्यक्रम को लाइव मोबाइल पर ही सुना जा सकता है। इस कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए ही यह मोबाइल नंबर दिया गया। और मोबाइल नंबर की घोषणा करने के एक घंटे की भीतर ही 25 हज़ार मिस्ड कॉल्ड आये, वहीं सिर्फ रविवार को 5 लाख से ज़्यादा मिस्ड कॉल्स इस नंबर पर आ चुके हैं।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें