एक आसान तरीका जिससे आप जान सकते हैं कि आपका मेमरी कार्ड असली है या नकली
आपके पास स्मार्ट फोन है तो मेमरी कार्ड तो होगा ही, अगर स्मार्ट फोन नहीं है तो भी आजकल बेसिक फोन्स में मेमरी कार्ड लगने लगे हैं, साथ में कैमरा इत्यादि डिवाइसेज़ भी बिना मेमरी कार्ड के नहीं चलते। लेकिन क्या आपको पता है कि आपका एसडी कार्ड असली है या नहीं?
ऑनलाइन बाज़ार में आजकल चोरी के और नकली सामानों की बिक्री काफी बढ़ गई है और मौजूदा कानून इसे रोक पाने में अक्षम है। इस पर हमारी ये रिपोर्ट ज़रूर पढ़ें। ज़ाहिर है ऐसे में आपके पास पहुंचा मेमरी कार्ड भी नकली हो सकता है। हम आपने इस लेख में आपको ये बताएंगे कि आप अपने मेमरी कार्ड की कैसे जांच कर सकते हैं।
आपको गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना है। एसडी इनसाइट (SD Insight), यही वह ऐप है जो आपको बता सकता है कि आपका एसडी कार्ड यानी मेमरी कार्ड असली है या नकली है और यह भी बताएगा कि आपके मेमरी कार्ड की जो क्षमता बताई गई है क्या वह वाकई में उपलब्ध है या नहीं।
ऐप डाउनलोड करने के साथ स्मार्टफोन में एसडी कार्ड लगाइए। यह ऐप आपको बताएगा कि आपका कार्ड किस कंपनी का है, इसकी स्टोरेज़ क्षणता कितनी है, कार्ड कब और कहां बना। आपके स्क्रीन पर पहले एक ब्रीफ जानकारी आएगी, आप डीटेल में जानना चाहते हैं तो ऊपर में एक आंख का आइकन बना होगा उसे क्लिक करने पर आपको डीटेल में जानकारी मिल जाएगी।
अगर आपका कार्ड सही नहीं है, या करप्ट है तो यह ऐप आपको बता देखा कि द कार्ड इज़ इनवैलिड और अगर आपका कार्ड नकली हुआ तो यह ऐप बताएगा कि कार्ड मैन्युफैक्चरर अननोन।
एसडी कार्ड एक पैकेजिंग में आप तक पहुंचती है। कंपनी की यह पैकेजिंग नकली हो सकती है, इसलिये एसडी इनसाइट के ज़रिए मिलने वाली जानकारी को पैकेजिंग पर लिखी जानकारी से मिला लें, अगर यह मेल खाती है तो आपका कार्ड असली है, नहीं तो आप बिक्रेता से संपर्क करिए कि आपको नकली कार्ड दिया गया है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें