जेएनयू विवाद में एक नया मोड़ फिर से आ गया है। लेफ्ट नेता डी.राजा ने कहा है कि उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी ऑस्ट्...
जेएनयू विवाद में एक नया मोड़ फिर से आ गया है। लेफ्ट नेता डी.राजा ने कहा है कि उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी ऑस्ट्रेलिया से अंडरवर्ल्ड के नाम पर मिल रही है।राजा ने ये भी कहा है कि धमकी देने वाले शख्स ने साफ तौर पर कहा है कि क्यों एबीवीपी और बीजेपी से दुश्मनी ले रहे हो, साथ फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि वो मेरी बेटी को मार देगा।
गौरतलब है कि जेएनयू में बुधवार शाम को देश विरोधी नारे लगे थे और जिन लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए थे उनमें राजा की बेटी अपराजिता भी थीं। बीजेपी सांसद महेश गिरी ने वीडियो फुटेज जारी किया था जिसमें अपराजिता को देखा गया।
आपको बता दें कि नारेबाज़ी करने वाले 20 लोगों की जो लिस्ट बनाई गई है उसमें लेफ्ट नेती डी राजा की बेटी भी है।सीताराम येचुरी की अगुआई में शनिवार को लेफ्ट नेताओं ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। वहीं पुलिस ने भी शनिवार को जेएनयू के सात और स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें