Ten army personnel, including a Junior Commissioned Officer (JCO), were today trapped under a mass of snow after an avalanche hit a military post at Siachen Glacier in Jammu and Kashmir.
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सियाचीन ग्लैशियर पर बना एक मिलिट्री पोस्ट हिम्सखलन के चपेट में आ गया। इस हादसे में एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर समेत 10 आर्मी के जवान बर्फ के बीच में फंस गये हैं। फंसे हुए जवानों की तलाश की जा रही है। ग्लेशियर के उत्तरी भाग में आर्मी और वायु सेना बचाव कार्य में जुटी हुई है और जवानों की तलाश के लिए खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है।
समुद्र तल से 5753 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सियाचीन ग्लेशियर में यह हिम्सखलन 19000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख इलाके के उत्तरी ग्लेशियर में हुआ। यह दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है और यहां पर पाकिस्तान और भारत दोनों को सामरिक रूप से काफी संघर्ष करना होता है।
साल 2012 में सियाचीन के पाकिस्तान वाले भाग में हिम्सखलन से 140 पाकिस्तानी फौजियों की जान गई थी।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें