लखनऊ: यूपी में ऐसा लग रहा है जैसे अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी-अभी प्राप्त समाचार के अनुसार लखीमपुर खीरी में एक ही घर के त...
लखनऊ: यूपी में ऐसा लग रहा है जैसे अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी-अभी प्राप्त समाचार के अनुसार लखीमपुर खीरी में एक ही घर के तीन बहनों को कल आधी रात अगवा कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताविक. कल रात कुछ हथियारबंद लोग मोटरसायकिल से पीड़ित के घर पहुँच गए और पहले लड़कियों को माता पिता को खूब धमकाया. फिर उनकी तीनों बेटियों को मोटरसायकिल पर ज़बरदस्ती बिठा कर ले गया. लड़की के घरवाले बेहद डरे हुए हैं. एक चैनल पर लड़की कि मान ने कहा कि "उनलोगों ने बोला है कि 50 लाख का इंतजाम करो वरना बचा हुआ एक बीटा, उसे भी अगवा कर लूँगा."
मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस त्वरित हो गयी है और अपहरणकर्ताओं कि खोज में जुट गयी है. क्षेत्र के डीआइजी खुद केम्प कर रहे हैं और ओपरेशन को खुद अंजाम देने में लगे हुए हैं. पुलिस जल्द लड़कियों को ढूंढ निकलने कि बात कर रही है.
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें