जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ में सुबह एक स्कूल बस के पलटने से 4 विद्यार्थियों समेत 6 की मौत हो गई। ये घटना सुबह 8:30 की है जब जूनागढ़ के...
जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ में सुबह एक स्कूल बस के पलटने से 4 विद्यार्थियों समेत 6 की मौत हो गई। ये घटना सुबह 8:30 की है जब जूनागढ़ के केशोद बायपास के पास सूरत जिले के चोर्यासी तहसील के ताडवाडी गावं के प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों से भरी बस अचानक पलट गई।
यह बस शैक्षणिक प्रवास के लिए सोमनाथ दर्शन कर के जूनागढ़ की और जा रही थी, अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और बस अचानक पलट गई। घटनास्थल पर ही 4 विद्यार्थियों, 1 अध्यापक और 1 रसोई बनानेवाली महिला की मौत हो गई। 25 से ज्यादा बच्चे घायल हैं जिनमें से 5 की हालत गंभीर है।