Iran detains US Navy boats with 10 sailers
फाइल फोटो: अमेरिकी नौसेना की नाव |
ईरान ने खाड़ी में अमेरिकी नौसेना की 2 नावों की बंधक बना लिया इसमें कई अमेरिकी सैनिक सवार थे। ईरानी न्यूज़ एजेंसी फार्स के मुताबिक इन दोनों नावों में भारी मात्रा में हथियार थे। इन्हें खाड़ी में ईरान के फारसी द्वीप के पास से कब्ज़े में लिया गया। उधर पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक का कहना है कि ये दोनों नाव कुवैत और बहरीन के बीच से गुज़र रहीं थी तभी इनसे संपर्क कट गया।
पेंटागन के मुताबिक वो इस वक्त ईरान के संपर्क में हैं और ईरान ने उनकी नाव और सैनिकों को तुरंत वापस भेजने का वादा किया है। अमेरिका के मुताबिक इनमें से एक नाव में तकनीकी खराबी थी और ये ही कारण हो सकता है कि इन नावों से संपर्क टूट गया।