Chudail Story Official Trailer Launch
मुंबई। फिल्मी मसाले में जब बॉलीवुड को डर का तड़का लागाना होता है तो बिना सेक्स के एक अच्छी रेसेपी तैयार नहीं होती और इसी फॉर्मूले के तहत सिनेमा घरों तक जल्दी ही पहुंचने वाली है ‘चुड़ैल-स्टोरी’. चुड़ैल स्टोरी में वैसे तो कोई नामी नाम नहीं है लेकिन बोल्ड और डरा देने वाले सीन इसके फर्स्ट लुक से ही एहसास करा देते हैं कि बड़े पर्दे पर यह फ़िल्म लोगों को बांधे रख सकती है। हालांकि दर्शकों को हॉल तक ले आने के लिए ये मसाले कहां तक काम आएंगे ये तो फ़िल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा।