आपके पास स्मार्टफोन है और साथ में है एक खास ऐप तो यकीन मानिये आपको दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी फोन पर बात करने के लिए पैसे नहीं देने होंगे।
आप सवाल करेंगे कि बाज़ार में बहुत सारे ऐप हैं जो फ्री कॉलिंग की सर्विस देते हैं, फिर ये ऐप उनसे अलग क्यों और कैसे है? दरअसल स्काइप, वाइबर, व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, टैंगो जैसे ऐप आपके इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं किसी भी फोन पर कॉल करने के लिए। यानी आपका डेटा खर्च होता है, इसलिये इसे फ्री कॉलिंग नहीं कहा जा सकता है, वहीं रेबटेल नाम का ये ऐप आपके इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता। यानी अगर आपके फोन में इंटरनेट का कनेक्शन नहीं है तो भी आप दुनिया के किसी भी कोने में फ्री में कॉल कर सकते हैं।
साल 2016 के लिए ये ऐप आपके लिए फ्री है। उसके बाद हर महीने एक नॉमिनल किराया आपको देना है 1 डॉलर यानी करीब 67 रूपए। अब आप सोचेंगे कि ये भी तो पैसे ले ही रहा है लेकिन ये ऐप आपसे पैसे सिर्फ इस ऐप को ऐडफ्री बनाए रखने के लिए ले रहा है। इसका फायदा ये है कि बिना इंटनेट के आप दुनिया में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। चाहें तो घंटों किसी से भी दुनिया के किसी कोने में बात करिए कोई पैसा नहीं लगेगा, कोई बिल नहीं आएगा।
यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस यानी आईफ़ोन के लिए उपलब्ध है, और आने वाले वक़्त में जब 5जी की सर्विस आ जाएगी और भारत जैसे विकासशील देशों में स्मार्टफोन का वर्चस्व बढ़ जाएगा तो संभवत: टेलीफोन और मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां ऐसे ही ऐप में परिवर्तित हो जाएंगी। तो आज से ही आदत डालने में क्या जाता है।