मुंबई। अमिताभ बच्चन ने एक तरह से धर्मेंद्र के साथ की दोस्ती को फरहान अख़्तर के साथ की है। देखा जाए तो जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने ट्व...
मुंबई। अमिताभ बच्चन ने एक तरह से धर्मेंद्र के साथ की दोस्ती को फरहान अख़्तर के साथ की है। देखा जाए तो जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है उन्होंने शोले फिल्म की तुलना वज़ीर से करने की कोशिश की है।
अमिताभ ने अपने ट्वीट में कहा है कि “एक वो यारी थी.. और एक ये यारी है.. दोनों ने हमें आकाश में चढ़ा दिया !! अनेक धन्यवाद !” बिग बी ने अपने ट्वीट के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें एक तस्वीर में वो धर्मेंद्र के साथ स्टेज शेयर करते हुए दिख रहे हैं तो बाकी दो तस्वीरों में वो फरहान अख़्तर के साथ हैं।
T 2109 - Ek woh 'yaari' thi .. aur ek ye 'yaari' hai .. dono ne hamein aakash mein chadha diya !! Anek dhanyavaad ! pic.twitter.com/eXUgPHAVrN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 10, 2016
अमिताभ और फरहान की इस शुक्रवार रिलीज़ हुई फिल्म वज़ीर ने काफी तारीफ़ बटोरी है और सिनेमा थियटरों में इस फिल्म को लेकर लोगों को खासा क्रेज़ है और साथ में अमिताभ और फ़रहान दोनों की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की जा रही है।