On the occasion of republic day chief minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav congratulated the nation.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। रविवार को यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि गणतंत्र दिवस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमें आत्मविश्लेषण भी करना चाहिए कि जिन उद्देश्यों और मूल्यों के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष किया था उसको प्राप्त करने में देश कहां तक सफल हो पाया है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इस राष्ट्रीय पर्व पर लोग देश को नई उपलब्धियां हासिल कराने के लिए संकल्पबद्ध होंगे।