Sri Lanka recall Dilhara Fernando for India T20I series
अगले महीने भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम में दिलहारा फर्नांडो की एंट्री हो चुकी है। फर्नांडो को ट्वेंटी-20 के कैप्टन लसित मलिंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम को अगले महीने फरवरी में भारत का दौरा करना है, जहां उसे 3 ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज़ खेलनी हैं। ये सीरीज़ 9 फरवरी से 14 फरवरी के बीच खेली जाएगी। फर्नांडो श्रीलंकाई टीम में करीब 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं।