Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal will be in the city for 10 days from tomorrow to undergo naturopathy treatment, Aam Admi Party said.
बेंगलुरू। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को यहां पहुंचेंगे और अगले 10 दिनों तक यहां नेचुरोपैथी ट्रीटमेंट लेंगे। आम आदमी पार्टी ने बताया कि केजरीवाल शहर के बाहर स्थित जिंदल नेचर केयर इंस्टीट्यूट में ये ट्रीटमेंट लेंगे जहां उन्होंने पिछली बार मार्च में भी ट्रीटमेंट लिया था।
अरविंद केजरीवाल ने मार्च में 12 दिन तक यहां अपना इलाज कराया। दिल्ली के सीएम लगातार हो रही खांसी और मधुमेह से पीड़ित हैं। 47 साल के अरविंद केजरीवाल हो सकता है कि शहर में 31 जनवरी को आयोजित होने वाली उस रैली का भी हिस्सा बनेंगे। इस रैली के ज़रिए मोटर व्हिकल एक्ट के नियम 8 का विरोध किया जाएगा जिसके तहत ऑटो ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए 8वीं पास होना ज़रूरी है।