Live update of by-election result
नई दिल्ली। उपचुनाव की मतगणना के पल-पल रिपोर्ट के लिए बने रहिए हमारे साथ.
उपचुनाव में हार जीत का ब्यौरा:
गुजरात
दीसा: कांग्रेस जीती
मंगरौल: कांग्रेस जीती
टंकारा: बीजेपी जीती
मणिनगर: बीजेपी जीती
खेड़ा: बीजेपी जीती
आणंद: बीजेपी जीती
खंभालिया: बीजेपी जीती
राजस्थान
कोटा साउथ: बीजेपी जीती
नसीराबाद: कांग्रेस जीती
वेर: कांग्रेस जीती
उत्तर प्रदेश
ठाकुरद्वारा: सपा जीती
चरखारी: सपा जीती
निघासन: सपा जीती
सहारनपुर: बीजेपी जीती
बिजनौर: सपा जीती
नोएडा: बीजेपी जीती
पश्चिम बंगाल
बसीरहाट: बीजेपी जीती
आंध्र प्रदेश
नंदीगामा सीट: टीडीपी जीती
03:38 PM
उप चुनावों का फ़ैसला सबक़ और संदेश है,स्थानीय कमियों को ठीक करने का अवसर है। 'सितारों के आगे जहाँ और भी है, अभी वक़्त के इम्तिहां और भी हैं' - मुख्तार अब्बास नकवी(BJP) का ट्वीट।
03:35 PM
उपचुनावों के नतीजे देखकर मैं खुश हूं, लोग महसूस कर रहे हैं कि बीजेपी की विचारधारा सांप्रदायिक नफरत पर आधारित है: दिग्विजय सिंह, कांग्रेस।
03:34 PM
उपचुनावों के नतीजे देखकर मैं खुश हूं, लोग महसूस कर रहे हैं कि बीजेपी की विचारधारा सांप्रदायिक नफरत पर आधारित है: दिग्विजय सिंह, कांग्रेस।
03:31 PM
लहर कभी थी ही नहीं, एक धारणा का निर्माण किया गया था। महाराष्ट्र के चुनाव में भी परिणाम अलग होगा : अशोक चव्हाण।
03:26 PM
हापुड़ : जिला सहकारी बैंक में 70 लाख की लूट। 5 बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम।
03:25 PM
गुड़गांव : 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। ये पांचों दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिसर की गाड़ी से करते थे लूट।
03:20 PM
लोकसभा उपचुनाव : मैनपुरी से एसपी को जीत। 3 लाख 21 हजार वोटों से जीते तेज प्रताप।
03:16 PM
गुड़गांव : इफको चौक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के कूदने से एक शख्स की गई जान। मेट्रो रोक दी गई और मेट्रो से सबको उतार दिया गया था।
02:54 PM
लोगों ने उन्हें(BJP को) याद दिला दिया है कि जनता को ग्रांटेड न लें : आनंद शर्मा, कांग्रेस (विधानसभा चुनावों के नतीजों पर)।02:52 PM
लोगों ने उन्हें(BJP को) याद दिला दिया है कि जनता को ग्रांटेड न लें : आनंद शर्मा, कांग्रेस (विधानसभा चुनावों के नतीजों पर)।
02:34 PM
विधानसभा उपचुनाव : पश्चिम बंगाल की चौरंगी सीट पर टीएमसी को मिली जीत।
02:33 PM
विधानसभा उपचुनाव : लखनऊ पूर्वी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष टंडन ने करीब 26460 वोटों से जीत हासिल की। एसपी प्रत्याशी जूही सिंह को हराया।
विधानसभा उपचुनाव : लखनऊ पूर्वी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष टंडन ने करीब 26460 वोटों से जीत हासिल की। एसपी प्रत्याशी जूही सिंह को हराया।
02:28 PM
लोकसभा उपचुनाव : तेलंगाना में मेंडक सीट से TRS के उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी ने करीब 3,61,277 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
02:26 PM
विधानसभा उपचुनाव : वाराणसी के रोहनिया में वोटों की गिनती के दौरान अपना दल और निर्दलीय समर्थकों का हंगामा। ईवीएम की सील टूटी होने पर हंगामा।
02:23 PM
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी के खिलाफ मानहानि का तीसरा मुकदमा दर्ज किया है।
02:22 PM
मोदी का करिश्मा ध्वस्त हो चुका है, 100 दिन के अंदर ही मोदी हवा-हवाई हो गए : स्वामी प्रसाद मौर्या, बीएसपी।
02:21 PM
मोदी का करिश्मा ध्वस्त हो चुका है, 100 दिन के अंदर ही मोदी हवा-हवाई हो गए : स्वामी प्रसाद मौर्या, बीएसपी।
01:29 PM
लोकसभा उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी रंजनाबेन भट ने कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र रावत को 3,29,507 मतों के अंतर से हराकर वडोदरा की सीट जीत ली।
01:27 PM
राज्यवार नतीजे/रुझान (2/2) : गुजरात- बीजेपी ने 6 जीतीं, 3 पर कांग्रेस जीती। त्रिपुरा- एक सीट CPM ने जीती, असम - BJP 1 सीट पर आगे, AIUDF 1 पर आगे, कांग्रेस 1 पर आगे। आंध्र प्रदेश TDP को 1 सिक्किम- एक निर्दलीय उम्मीदवार की जीत।
01:27 PM
राज्यवार नतीजे/रुझान (1/2) : UP-7 पर SP की जीत, 1 पर आगे। BJP को 1 पर जीत, 2 पर बढ़त। राजस्थान - कांग्रेस को 2 पर जीत, 1 पर दोबारा गिनती, BJP को 1 पर जीत। पश्चिम बंगाल- 1 पर BJP जीती, 1 पर TMC आगे।
01:16 PM
लोकसभा उपचुनाव : मेडक- TRS प्रत्याशी आगे। मैनपुरी- एसपी से मुलायम के पोते आगे। वडोदरा- बीजेपी को जीत।
01:07 PM
यूपी विधानसभा उपचुनाव: बिजनौर और निघासन सीटों पर भी एसपी ने हासिल की जीत। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी।
12:51 PM
यूपी विधानसभा उपचुनाव: हमीरपुर सीट पर जीत की घोषणा के साथ एसपी का आंकड़ा 11 में से 5 सीटों पर विजय का हुआ, 3 सीटों पर बरकरार है बढ़त। बीजेपी एक पर जीत चुकी है, 2 पर चल रही है आगे।
12:49 PM
यूपी विधानसभा उपचुनाव: हमीरपुर सीट से एसपी प्रत्याशी शिवचरण प्रजापति 67 हजार वोटों से जीते। बीजेपी के प्रत्याशी जगदीश व्यास को मिली हार।
12:48 PM
गुड़गांव : मिनि सेक्रेटेरियट पर वाल्मीकि समुदाय कर रहा है प्रदर्शन। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय में घुसने से रोका। बात सुनने के लिए एसडीएम खुद गेट पर आए।
12:47 PM
दिल्ली-एनसीआर के मोदीनगर इलाके के भोजपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर नरेंद्र (निवासी गांव अखाड़ा) को गोली मारी। मामले में 3 लोग नामजद, पुलिस जांच में जुटी।
12:37 PM
यूपी विधानसभा उपचुनाव : ठाकुरद्वारा, सिराथू, चरखारी और बलहा सीटों पर एसपी को जीत और 4 सीटों पर बढ़त। सहारनपुर सीट पर बीजेपी को जीत और 2 सीटों पर आगे।
12:26 PM
यूपी विधानसभा उपचुनाव : 3 सीटों के नतीजे घोषित। बलहा और चरखारी से एसपी को जीत, सहारनपुर से बीजेपी जीती। बाकि 8 सीटों में से 3 पर बीजेपी आगे और 5 पर एसपी।
12:21 PM
यूपी विधानसभा उपचुनाव : बीजेपी ने बचा ली सहारनपुर सीट। पार्टी प्रत्याशी राजीव गुंबर ने हासिल की जीत।
12:18 PM
यूपी विधानसभा उपचुनाव : बीजेपी को एक और झटका। बलहा सीट से भी एसपी प्रत्याशी वंशीधर बौद्ध 25181 वोटों से जीते। बीजेपी के संतोष पटेल हारे।
12:13 PM
असम विधानसभा उपचुनाव : जमुनामुख और लखीपुर सीटों से AIUDF आगे चल रही है, वहीं सिलचर से बीजेपी आगे। पी आगे।
12:10 PM
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 24 साल की महिला ने अपनी 5 महीने की बेटी की हत्या के बाद खुद को लगाई फांसी।
12:08 PM
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 20 ट्रेनी जजों को सस्पेंड किया। इन जजों पर छेड़खानी का आरोप।
12:05 PM
विधानसभा उपचुनाव : ताजा रुझानों के मुताबिक, उत्तरप्रदेश की 11 विधानसभा सीटों में बीजेपी एक पर जीत हासिल कर चुकी है, 3 पर आगे है और अन्य 7 पर एसपी बढ़त पर।
12:03 PM
विधानसभा उपचुनाव : यूपी के सहारनपुर में 19 वें राउंड की काउंटिग के बाद बीजेपी प्रत्याशी राजीव गुंबर ने एसपी प्रत्याशी संजय गर्ग को किया पीछे।
11:56 AM
यूपी विधानसभा उपचुनाव : SP के कप्तान सिंह ने कांग्रेस के रामजीवन को 50805 वोटों से हराया। पहले इस सीट पर BJP काबिज थी।
11:53 AM
राजस्थान : विधानसभा सीट नसीराबाद के लिए बीजेपी की मांग पर वोटों की गिनती दोबारा शुरू। इस सीट से कांग्रेस की जीत हुई है।
11:48 AM
उत्तरप्रेदश विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनावों के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'अच्छे दिन, अच्छी बात...अच्छे परिणाम आ गए।
11:44 AM
विधानसभा उपचुनाव : यूपी में बदले रुझान। 3 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी, 8 पर एसपी को बढ़त।
11:39 AM
विधानसभा उपचुनाव : गुजरात की 9 सीटों पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने 2 और बीजेपी ने 6 सीटें जीतीं। 1 सीट पर कांग्रेस आगे। पहले इन 9 की 9 सीटों पर बीजेपी काबिज थी।
11:37 AM
पश्चिम बंगाल : विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी ने बसीरहाट सीट जीतकर खोला खाता। इससे पहले इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा था। चौरंगी सीट से टीएमसी आगे चल रही है।
11:32 AM
विधानसभा उपचुनाव : पश्चिम बंगाल से बीजेपी के लिए अच्छी खबर, खाता खुला। उपचुनाव की 2 सीटों में से एक पर बीजेपी को जीत, एक पर TMC आगे।
11:30 AM
राजस्थान : कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर में उपचुनावों में अच्छे प्रदर्शन का जश्न मना रहे हैं। जिन 4 सीटों पर उपचुनाव हुए, पहले वह चारों सीटें बीजेपी के पास थीं, अब उनमें से सिर्फ एक ही सीट पर बीजेपी की जीत।
11:28 AM
राजस्थान : कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर में उपचुनावों में अच्छे प्रदर्शन का जश्न मना रहे हैं। जिन सीटों पर उपचुनाव हुए वे चारों सीटें पहले बीजेपी के पास थीं।
11:24 AM
विस उपचुनाव: सहारनपुर में 15वें राउंड की काउंटिंग। एसपी प्रत्याशी संजय गर्ग 9809 वोटों से आगे, बीजेपी प्रत्याशी राजीव गुंबर दूसरे स्थान पर।
11:22 AM
राजस्थान : विधानसभा चुनावों में नसीराबाज, वैर और सूरजगढ़ सीटों से कांग्रेस जीती। बीजेपी के हाथ लगी सिर्फ एक (कोटा, दक्षिण) सीट।
11:17 AM
विधानसभा उपचुनाव : TDP उम्मीदवार टी सौम्या ने आंध्र प्रदेश में नंदीगामा (एससी) से करीब 75,000 वोटों से जीत हासिल की।
11:16 AM
विधानसभा उपचुनाव: अब तक के नतीजों और रुझानों के मुताबिक 33 में से 10 पर बीजेपी, 7 पर कांग्रेस और एसपी 9 सीटों पर आगे हैं।
11:12 AM
राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस को नसीराबाद विधानसभा सीट पर मिली जीत, बीजेपी कोटा सीट से जीती।
11:08 AM
विधानसभा उपचुनाव: यूपी की बहराइच के बलहा में 14 वें राउंड की काउंटिंग। एसपी के वंशीधर बौद्ध 13483 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर बीजेपी।
11:06 AM
विधानसभा उपचुनाव: यूपी की निघासन सीट के 14वें राउंड की काउंटिंग। एसपी के कृष्णा पटेल 4214 वोटों से आगे, बीजेपी के रामकुमार वर्मा दूसरे नंबर पर।
10:58 AM
विधानसभा उपचुनाव : पश्चिम बंगाल की दोनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे।
10:58 AM
विधानसभा उपचुनाव : पश्चिम बंगाल की दोनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे।
10:55 AM
विधानसभा उपचुनाव : राजस्थान में 3 सीटों पर आगे चल रही है कांग्रेस, एक सीट पर बीजेपी को बढ़त।
10:52 AM
गुजरात : वडोदरा लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत। मणिनगर और टंकारा विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत' डीसा और मंगरोल सीटों पर कांग्रेस ने हासिल की जीत।
10:38 AM
उत्तरप्रदेश : विधानसभा उपचुनावों में कुल 11 सीटों में से 9 पर एसपी आगे और 2 सीट पर बीजेपी को बढ़त।
10:38 AM
असम : विधानसभा उपचुनावों में तीनों सीटों पर AIUDF आगे चल रही है।
10:35 AM
राजस्थान : एक सीट पर आगे चल रही है बीजेपी और कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त।
10:34 AM
गुजरात : 6 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी और 3 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त।
10:32 AM
विधानसभा उपचुनाव : जिन 33 पर उपचुनाव हुए उनमें से 23 सीटें बीजेपी के पास थीं। अभी सिर्फ 9 सीटों पर आगे चल रही है।
10:26 AM
त्रिपुरा की मनु विधानसभा सीट से सीपीएम के प्रभात चौधरी 15,971 वोटों से जीते।
10:21 AM
यूपी विधानसभा उपचुनाव : चरखारी की 13वें राउंड की काउंटिंग। एसपी प्रत्याशी कप्तान सिंह 23,699 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रामजीवन यादव।
10:19 AM
जिस तरीके से बीजेपी प्रदेश में तनाव पैदा कर रही थी, जनता ने उसका उपयुक्त जवाब दिया है : नरेश अग्रवाल, SP(उपचुनाव नतीजों के रुझानों पर)
10:19 AM
जिस तरीके से बीजेपी प्रदेश में तनाव पैदा कर रही थी, जनता ने उसका उपयुक्त जवाब दिया है : नरेश अग्रवाल, SP(उपचुनाव नतीजों के रुझानों पर)
10:15 AM
यूपी में उपचुनावों के नतीजों के रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी के राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'यह लोकतंत्र, विकास, एसपी की धर्मनिरपेक्षता की नीतियों और प्रदेश के मतदाताओं की जागरूकता की जीत है।'
यूपी में उपचुनावों के नतीजों के रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी के राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'यह लोकतंत्र, विकास, एसपी की धर्मनिरपेक्षता की नीतियों और प्रदेश के मतदाताओं की जागरूकता की जीत है।'
10:11 AM
विधानसभा उपचुनाव : नोएडा में 7वें राउंड की काउंटिंग पूरी। बीजेपी प्रत्याशी विमलाबाथम 15,000 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर एसपी की काजल शर्मा।
10:09
बड़ोदरा लोकसभा सीट भाजपा की रंजना बेन ने जीती
10:08 AM
गुजरात में एक-एक सीट भाजपा और कांग्रेस ने जीती।
बड़ोदरा लोकसभा सीट भाजपा की रंजना बेन ने जीती
10:08 AM
गुजरात में एक-एक सीट भाजपा और कांग्रेस ने जीती।
10:07 AM
विधानसभा उपचुनाव : लखनऊ पूर्व की पांचवे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष टंडन ने एसपी प्रत्याशी को 1788 वोटों से पीछे किया।
10:05 AM
गुजरात विधानसभा उपचुनाव: मणिनगर सीट पर बीजेपी की जीत।(IANS)
10:02 AM
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव : बीजेपी 2 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही हैं।
09:56 AM
विधानसभा उपचुनाव : कौशांबी की सिराथू सीट की छठें राउंड की काउंटिंग के बाद एसपी के वाचस्पति 7700 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर बीजेपी के संतोष पटेल।
09:54 AM
लखनऊ पूर्व की पांचवें राउंड की काउंटिंग खत्म, एसपी प्रत्याशी जूही सिंह 36000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष।
09:49 AM
लोकसभा उपचुनाव : मैनपुरी से एसपी प्रत्याशी तेज प्रताप 30 हजार वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य।
09:45 AM
13 दिन के बाद बाढ़ पीड़ित जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे फिर खुला।
09:43 AM
उपचुनावों की कुल 33 सीटों में बीजेपी 14, कांग्रेस 6 और एसपी 7 सीटों पर आगे।
09:42 AM
विधानसभा उपचुनाव : गुजरात में बीजेपी 6 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।
09:41 AM
विधानसभा उपचुनाव : असम में बीजेपी एक, कांग्रेस एक और अन्य एक सीट पर आगे।
विधानसभा उपचुनाव : उत्तरप्रदेश में एसपी बीजेपी से आगे चल रही है। 7 सीटों पर एसपी बढ़त पर।
09:36 AM
विधानसभा उपचुनाव: असम में AIUDF एक सीट पर आगे चल रही है।
09:35 AM
विधानसभा उपचुनाव नतीजे: निघासन के चौथे राउंड की मतगणना में बीजेपी के रामकुमार वर्मा 641 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर एसपी प्रत्याशी कृष्णगोपाल।
09:34 AM
विधानसभा उपचुनाव: बिजनौर के चौथे राउंड की काउंटिंग खत्म, बीजेपी प्रत्याशी हेमेंद्र पाल 2443 वोटों से एसपी प्रत्याशी रूचिवीरा से आगे।
09:30 AM
उपचुनावों में बीजेपी की जीत होगी क्योंकि बीजेपी ने चुनावों में विकास और स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया है : संबित पात्रा, बीजेपी।
09:30 AM
उपचुनावों में बीजेपी की जीत होगी क्योंकि बीजेपी ने चुनावों में विकास और स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया है : संबित पात्रा, बीजेपी।
09:00 AM
यूपी विधानसभा उपचुनाव: सहारनपुर से SP प्रत्याशी संजय गर्ग 7 हजार वोटों से आगे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी।
08:54 AM
लखनऊ ईस्ट विधानसभा उपचुनाव: दूसरे राउंड की मतगणना पूरी एसपी प्रत्याशी जूही सिंह 1500 वोटों से आगे। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष टंडन।
लखनऊ ईस्ट: लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन 1500 वोटों से पीछे।
यूपी विधानसभा उपचुनाव: ठाकुरद्वारा में बीजेपी प्रत्याशी रामपाल सिंह 4 हजार वोटों से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नवाबजानस से आगे।
गुजरात की 9 सीटों में कांग्रेस 4 पर आगे।
18 सीटों के रुझान में बीजेपी को 9 सीटों पर बढ़त लेकिन 8 सीटों के नुकसान के आसार। वहीं 6 सीटों पर बढ़त के साथ कांग्रेस को 5 सीटों का फायदा।
यूपी विधानसभा उपचुनाव: बहराइच के बलहा से SP प्रत्याशी बंशीधर बौद्ध 1825 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी अक्षयवर से आगे।
उत्तर प्रदेश उपचुनाव: एक-एक सीट पर बीजेपी और एसपी आगे।
08:42 AM
बिजनौर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी हेमेंद्र पटेल पहले राउंड में 806 वोटों से आगे। दूसरे नंबर पर एसपी प्रत्याशी रुचिवीरा।
10 राज्यों में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 33 सीटों पर हुए उप-चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है।
www.khabarzone.com में आपका स्वागत है। चुनाव मतगणना की हर ब्रेकिंग के पल-पल अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें