Pranab Mukherjee shares Modi government's roadmap
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में अपने अभिभाषण के दौरान महंगाई से निपटने को नई सरकार के सामने सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया। दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के एजेंडे को पेश किया। राष्ट्रपति के बाद उनके भाषण के अहम हिस्सों को उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पढ़ा।
बता दें कि अभिभाषण के बाद दोनों सदनों के महासचिव अभिभाषण की प्रति पटल पर रखेंगे। भाजपा की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी राज्यसभा में और राजीव प्रताप रुडी लोकसभा में बहस की शुरुआत करेंगे।
राष्ट्रपति की ओर से किए गए अहम एलान
-कोयला, खनिज और टेलिकॉम स्पेक्ट्रम जैसे प्राकृतिक संसाधनों के आवंटन के लिए पारदर्शी और स्पष्ट
नियम बनाए जाएंगे।
-आतंकवाद और धार्मिक उन्माद के खात्मे के लिए नीतियां बनाई जाएंगी।
-भारत जल्द ही रक्षा क्षेत्र में वैश्विक प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरेगा। डिफेंस सेक्टर में मैन पावर की कमी को
दूर किया जाएगा।
-सरकार जल्द ही वॉर मेमोरियल बनवाएगी।
-मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी लाने के लिए सरकार सिंगल विंडो सिस्टम लाएगी।
-छोटे इलाकों को कनेक्ट करने के लिए लो कॉस्ट एयरपोर्ट डिवेलप किए जाएंगे।
-हाई स्पीड ट्रेनों के लिए योजनाएं लाई जाएंगी।
-रेलवे सेक्टर की बेहतरी के लिए कदम उठाए जाएंगे।
-टैक्स नियमों में बेहतरी और निवेश के लिए बेहतर माहौल बनाया जाएगा।
-सरकार से आम जनता को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल होगा।
- अहम इलाकों में अगले 5 साल में वाई फाई जोन, नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान लाया जाएगा।
-कश्मीरी पंडितों के उनकी जमीन पर वापसी लौटने की दिशा में हर संभव मदद की जाएगी।
-नॉर्थ ईस्ट में घुसपैठ की समस्या को प्राथमिकता देकर निपटा जाएगा।
-नई सरकार संसद में महिलाओं के लिए 33 फीसदी रिजर्वेशन के लिए प्रतिबद्ध है।
-महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति।
-बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की होगी शुरुआत।
-मदरसों के आधुनिकीकरण की दिशा में काम किया जाएगा।
-सरकार हर राज्य में नए आईआईटी और आईआईएम खोलेगी।
-स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की जाएगी।
-खेलों को स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा।
-जल संसाधनों की सुरक्षा को अहम प्राथमिकता।
-गरीबी घटाई नहीं जाएगी, बल्कि खत्म की जाएगी।
-गांवों में जीवन स्तर को बेहतर करने, पंचायती राज सिस्टम को ताकत दी जाएगी।
-जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
-सबसे बड़ी चुनौती है गरीबी खत्म करना।
-सरकार 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सीमम गवर्नेंस' के मंत्र पर काम करेगी।
-भारत-चीन के बीच रिश्ते की नई पहल
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें