Girl gang raped by three boys
पीडिता के पिता ने गांव की पंचायत से न्याय मांगा। पंचायत ने तीनों आरोपियों को मुआजवे के रूप में तीन बर्तन शराब देने को कहा। आरोपियों से कहा गया कि शराब देने के बाद दंड से मुक्त हो जाओगे। रेप पीडिता और उसका परिवार इससे संतुष्ट नहीं हुआ। उन्होंने पंचायत के फैसले का विरोध किया।
इस पर पंचायत पीडिता और उसके परिवार को धमकाया। पंचायत ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो घर जला दिया जाएगा। इसके बाद पीडिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले में ग्राम प्रधान की भूमिका की जांच कर रही है जो घटना के बाद से गायब है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अगर जांच में इस बात की पुष्टि होती है कि ग्राम प्रधान ने एफआईआर दर्ज कराने से रोका था तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें