Model Slipped on ramp in Delhi wills fashion week
नई दिल्ली। आपने ये जरा सुना होगा कि ग्लैमर की दुनिया चकाचौंध भरी होती है लेकिन क्या कभी ये सुना है कि फैशन के इन रास्तों में फिसलन भी है? चलिए फैशन की दुनिया की फिसलन से रूबरू कराने के लिए देखिए ये फोटेग्राफ।
दिल्ली विल्स फैशन वीक: रैंप पर गिरी मॉडल |
ये फोटो दिल्ली में चल रहे विल्स फैशन वीक की है जहां रैंप पर कैटवॉक करती मॉडल जब पीछे मुड़ रही थी तभी चिकने रैंप पर वो अपना बैलेंस नहीं बना सकी और फिसल गई। ये मॉडल धड़ाम से नीचे गिर गई और उसे उसी हालत में रैंप से उतर जाना पड़ा। हालांकि बाद में इस रैंप को साफ करवाना पड़ा।