Dhoni files defamation suit against news channel
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मद्रास हाईकोर्ट में दो न्यूज चैनल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि का दावा ठोका है। धोनी ने आईपीएल मैच फिक्सिंग में अपना नाम घसीटे जाने पर दो न्यूज चैनल पर 100 करोड़ का मुकदमा दायर किया है। धोनी ने यह यह मानहानि का मुकदमा मद्रास हाईकोर्ट में दायर किया है।
दरअसल जज एस तमिलवन ने मंगलवार को इसकी सुनवाई करते हुए 'जी मीडिया कॉरपोरेशन' और 'न्यूज नेशन' को इससे संबंधित कोई भी खबर, इंटरव्यू या विश्लेषण नहीं दिखाने का आदेश दिया है। धोनी ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा कि जी मीडिया, न्यूज नेशन नेटवर्क और रिटायर्ड आईपीएस जी संपतकुमार ने मेरी कड़ी मेहनत से कमाई प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की।
धोनी ने याचिका में कहा कि 11 फरवरी 2014 को जी न्यूज और उनके संपादक सुधीर चौधरी ने रिटायर्ड आईपीएस जी संपतकुमार के साथ मिलकर मेरी छवि को बदनाम करने की कोशिश की। इसके अलावा न्यूज नेशन चैनल ने भी इस तरीके की रिपोर्ट दिखाई थी। धोनी ने याचिका में कहा कि इन रिपोर्टों के कारण मेरी जो छवि धूमिल हुई है उसे किसी भी रकम से लौटाया नहीं जा सकता है लेकिन फिर भी मैं 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा करता हूं।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें