नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनलोकपाल बिल पास न होने पर सरकार गिराने के फ़ैसले पर बीजेपी ने तीखी टिप्पणी की है ...
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनलोकपाल बिल पास न होने पर सरकार गिराने के फ़ैसले पर बीजेपी ने तीखी टिप्पणी की है और कहा है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को भागने नहीं देगी और जनलोकपाल बिल को समर्थन करेगी।
BJP has never opposed the Jan Lokpal bill but the way political drama is being enacted by Kejriwal by insulting constitution and the laws.
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 9, 2014
बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. हर्ष वर्धन ने ट्वीट कर के कहा है कि, "बीजेपी अरविंद केजरीवाल को इस्तीफ़ा देने और भागने की इजाज़त नहीं देगी। हम भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कटिबद्ध हैं और जनलोकपाल का समर्थन करते हैं। हमें एक प्रति भेजिए।" इससे बाद के ट्वीट में अरविंद केजरीवाल पर तल्ख होते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा कि ड्रामा बंद करिये, आप बस जनलोकपाल के बारे में हो हल्ला कर रहे हैं लेकिन आपने विधानसभा सदस्यों को उसकी एक प्रति तक नहीं भेजी।
Arvind Kejriwal ji U have made such a hue and cry about Jan Lokpal everywhere but have not sent a copy to members of assembly .Stop DRAMA.
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 9, 2014
उन्होंने ये भी साफ़ किया है कि बीजेपी ने कभी भी जनलोकपाल बिल का विरोध नहीं किया है लेकिन जिस तरह से केजरीवाल ने राजनीतिक ड्रामा कर के संविधान और क़ानून का अनादर किया है। ट्वीट में उनकी बात पूरी नहीं है लेकिन समझा जा सकता है कि वो अरविंद केजरीवाल के सियासी तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं।
BJP will not allow Arvind Kejriwal to resign and run away.We are committed to fight corruption and support Jan Lokpal .Send a copy to us .
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 9, 2014
अरविंद केजरीवाल ने साफ़ किया है कि 15 फरवरी को स्वराज बिल और 16 फरवरी को जनलोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो वो सरकार गिरा देंगे। उन्होंने कहा है कि वो राजनीति में सरकार बनाने और मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि लोगो ंके हितों के लिएक़ानून बनाने के लिए आए हैं और अगर विपक्ष इनका विरोध करता है तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
अब ज़ाहिर है कि विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वो जनलोकपाल बिल के साथ है, ऐसे में 16 फरवरी को जनलोकपाल बिल विधानसभा से पास होने के आसार बढ़ गये हैं और अरविंद केजरीवाल की सरकार भी गिरती नहीं दिखती।