कोलकाता। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बुधवार को कोलकाता में जनसभा है और बीजेपी ने आरोप लगाया था कि नरेंद्र म...
कोलकाता। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बुधवार को कोलकाता में जनसभा है और बीजेपी ने आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर को कोलकाता के रेस कोर्स मैदान में उतरने देने की इजाज़त नही ंदिये जाने के पीछे केंद्र सरकार की साज़िश है, लेकिन कुछ ही घंटों बाद रक्षा मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर उतारने की इजाज़त दे दी।
रेस कोर्स मैदान सेना के नियंत्रण में है और यहीं ब्रिगेड परेड ग्राउंड में नरेंद्र मोदी की जनसभा निश्चित है। रक्षा मंत्रालय से मिली मंज़ूरी के बारे में बताते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि, "आख़िरकार हमें रक्षा मंत्रालय से अनुमति मिल गई। मीडिया में ख़बर आने के बाद केंद्र ने ग़लती सुधारते हुए अनुमति देने के लिए बाध्य हुआ" उन्होंने बताया कि मोदी के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं है वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद, हेलीकॉप्टर में सवार होंगे और रेस कोर्स मैदान पहुंचेंगे।
बीजेपी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि रेस कोर्स मैदान में केंद्र ने हेलीकॉप्टर उतारने की इजाज़त इसलिये नहीं दी क्योंकि वहां सिर्फ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर उतारने की इजाज़त है। बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर पहले इस बारे में बता दिया जाता तो पार्टी कोई और इंतज़ाम कर लेती, केंद्र सरकार ओछी राजनीति कर रही है।