Worlds longest free Wi-Fi zone in Patna
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 किलोमीटर लंबे Wi-Fi जोन का शुभारंभ किया। ये जोन अशोक राजपथ पर एनआईटी पटना से दानापुर के बीच फैला है। नीतीश ने बताया कि बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां 20 किलोमीटर लंबाई में और 300 मीटर सड़क के दोनों तरफ वाई-फाई मुफ्त स्ट्रेच की सुविधा दी गई है।
नीतीश का ये Wi-Fi जोन दुनिया का सबसे लंबा वाईफाई जोन है। ये अब तक के सबसे बड़े Wi-Fi जोन चीन के साढ़े तीन किलोमीटर लंबे जोन से कई गुना बड़ा है। नीतीश ने पटना में 'ई-बिहार सम्मिट 2014' को संबोधित करते हुए घोषणा की कि नालंदा के बन रहे अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के समीप दो सौ एकड़ भूमि में आई.टी. सिटी की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आई.टी. निवेशकों से अनुरोध किया कि वे वियतनाम एवं फिलीपींस न जाकर बिहार में निवेश करें। बिहार में क्षमता की कोई कमी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में आई.टी. उद्योग के लिए माहौल अनुकूल है। यहां लागत कम लगेगी और लाभ ज्यादा होगा।
उन्होंने सूचना प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव एऩ क़े सिन्हा को अन्य राज्यों में जाकर बिहार में आई.टी. निवेश को बढ़ावा देने के लिये रोड-शो आयोजित करने का निर्देश दिया जिससे निवेशक बिहार की ओर आकर्षित हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.टी. के क्षेत्र में विकास के लिए हमारी आई.टी. पॉलिसी है और बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां 20 किलोमीटर लंबाई में और 300 मीटर सड़क के दोनों तरफ Wi-Fi मुफ्त स्ट्रेच की सुविधा दी गई है।
लेकिन विरोधी पार्टी ने इस सफलता के बावजूद नीतीश पर निशाना साधने से नहीं चुके। उनके अनुसार मुख्यमंत्री Wi-Fi ज़ोन तो शुरू कर दिए लेकिन बिहार में अपराध भी इसी Wi-Fi की तरह बढ़ता जा रहा है जिस पर वो बिलकुल लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। कानून व्यस्था सड़क पर लूटती जा रही है, फिर हत्या, छिनतई और रंगदारी जैसे मामलों से जनता परेशान है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में ये Wi-Fi जोन उनके लिए कितना फायदेमंद साबित होती है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें