बैंगलुरू। भारत का पहला अंतर-ग्रहीय यान मार्स ऑर्बिटर स्पेसक्राफ़्ट बुधवार को अंतरिक्ष में 100 दिन पूरा कर लेगा। ये यान भारत पहले मंगल ...
बैंगलुरू। भारत का पहला अंतर-ग्रहीय यान मार्स ऑर्बिटर स्पेसक्राफ़्ट बुधवार को अंतरिक्ष में 100 दिन पूरा कर लेगा। ये यान भारत पहले मंगल अभियान पर निकला है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के मुताबिक 5 नवंबर 2013 को आंध्र प्रदेश में श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से मंगल मिशन पर निकले रॉकेट पीएसएलवी-सी25 की सेहत सामान्य है।
इसरो ने कहा कि सभी पेलोड्स की सेहत सामान्य है और अंतरिक्ष यान पृथ्वी से 160 लाख किलोमीटर रेडियो दूरी पर है जिससे एक तरफ़ा संपर्क में 55 सेकेंड की देरी दर्ज की जा रही है। अगले 210 दिनों में अंतरिक्ष यान जब 4900 लाख किलोमीटर की रेडियो दूरी तय कर लेगा तो वो 24 सितंबर को मंगल की कक्षा में प्रवेश कर जाएगा।
इसरो ने बताया कि ये यात्रा काफ़ी लंबी है और अंतरिक्ष यान को 6800 लाख किलोमीटर की दूरी तय करनी है जिसमें 1900 लाख किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें