जयपुर। राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो ने भरतपुर ज़िले में एक असिसटेंट सब इंसपेक्टर को 8000 रुपये घूस लेते हुये गिरफ़्तार किया है। गिरफ़...
जयपुर। राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो ने भरतपुर ज़िले में एक असिसटेंट सब इंसपेक्टर को 8000 रुपये घूस लेते हुये गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार एएसआई का नाम गिरराज सिंह है जो नगर पुलिस थाने के तहत जलुकी चौकी पर तैनात था।
एएसआई गिरराज के ख़िलाफ़ परमसुख नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसने एक मामले में क्लोज़र रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत मांगी थी। जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए एएसआई को गिरफ़्तार कर लिया।
आईजी (एसीबी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परमसुख की शिकायत पर एसीबी ने रंगे हाथ गिरराज को तब पकड़ा जब वो परमसुख से रिश्वत लेकर दूसरे व्यक्ति को दे रहा था। राजकुमार नाम के उस शख़्स को भी हिरासत में ले लिया गया है।