Why JDU MLA angry on Kumar Vishwas
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कुछ दिनों पहले कवि सम्मेलन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जो उनके लिए जी का जंजाल बन गया था. बेचारे कवि महाराज हर जगह सफाई देते फिर रहा हैं कि "ये मेरा बयान मेरा किसी राजनीतिक मंच से नहीं था" और इसके लिए मैं माफ़ी भी मांगता हूँ। अब आप ही तय कीजिये कि ये बयां कितना सही था और कितना गलत और शोएब इकबाल की नाराजगी क्यूँ थी इनसे?